यूनाइटेड फोरम का सम्मेलन भोपाल में

RAKESH SONI

यूनाइटेड फोरम का सम्मेलन भोपाल में

सारनी। म.प्र.यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लॉयीज एंड इंजीनियर्स का प्रांतीय प्रतिनिधि/कार्यकर्ता सम्मेलन 9 मई 22 को भोपाल में आयोजित किया गया है।इस संबंध में यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय संयोजक व्ही.के.एस परिहार के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री मा. प्रद्युम्न सिंह तोमर से भेंट कर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है ।सम्मेलन में संगठन की एकता और फोरम की लंबित मांगो को शासन तक पहुचाने हेतु 9 मई को भोपाल में प्रांतीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। प्रतिनिधि मंडल मे व्ही के एस परिहार ,आर एस कुशवाह ,जे.एल.तेजराज, अरुण ठाकुर , लोकेंद्र श्रीवास्तव एवं दुर्गेश दुबे शामिल थे।यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय सचिव प्रभु नारायण नेमा ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने एवं अपनी एकता के प्रदर्शन हेतु सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी करे। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह उत्पादन के क्षेत्रीय संयोजक कुंदन सिंह राजपूत एवं प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि फोरम लगातार कर्मचारी अधिकारीयो की समस्याओ को शासन तक पहुंचा कर उनका समाधान कर रहा है । 1 नवम्बर 21 को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कार्मिकों ओर स्टेट लोड डिसपेच सेन्टर जबलपुर के कारण सरकार को झुकना पड़ा और मंहगाई भत्ते के आदेश जारी 2 नवम्बर 21 को जारी हुए, यह सभी की एकता का के कारण संभव हो पाया है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!