सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 11 ने 150 दिन सतत विद्युत उत्पादन का स्थापित किया कीर्तिमान

RAKESH SONI

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 11 ने 150 दिन सतत विद्युत उत्पादन का स्थापित किया कीर्तिमान

सारणी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 11 ने सतत विद्युत उत्पादन करते हुए 150 दिन का विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किया है। यूनिट क्रमांक 11 गत 30 अक्टूबर 2021 से आज 30 मार्च तक लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। इस यूनिट का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 89.2 प्रतिशत रहा। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में कोयले की अत्यधिक कमी के बावजूद भी निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।  

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी गत वर्ष सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई क्रमांक 10, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की इकाई क्रमांक 3, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की इकाई क्रमांक 5 एवं श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा की इकाई क्रमांक 1 व 3 सतत 100 दिनों से अधिक विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 11 की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत गृह के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पावर जनरेटिंग कंपनी के समस्त अभियंता व कार्मिक भविष्य में भी निरंतर विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने में सतत् प्रयासरत रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!