सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 ने किया लगातार 200 दिन विद्युत उत्पादन मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के इतिहास में तीन विद्युत यूनिट ने 200 दिनों का सतत् व निर्बाध विद्युत उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

RAKESH SONI

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 ने किया लगातार 200 दिन विद्युत उत्पादन

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के इतिहास में तीन विद्युत यूनिट ने 200 दिनों का सतत् व निर्बाध विद्युत उत्पादन का बनाया नया रिकार्ड

सारणी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 ने 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया। यह यूनिट इस वर्ष 22 जनवरी से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के इतिहास में किसी एक वित्तीय वर्ष में तीन विद्युत यूनिट ने पहली बार 200 दिनों का सतत् व निर्बाध विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया। सारनी की यूनिट क्रमांक 10 के पूर्व इसी विद्युत गृह की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 11 और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक ने 200 दिनों का सतत् व निर्बाध बिजली उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 11 ने 202 दिनों और श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक एक ने 233 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था। 

यूनिट क्रमांक 10 हर क्षेत्र में आगे

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 नौ वर्ष पूर्व 18 अगस्त 2013 को क्र‍ियाशील हुई थी। यूनिट क्रमांक 10 का 200 दिनों के दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.7 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 96.8 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 8.14 प्रतिशत, विश‍िष्ट कोल खपत 0.62 किलोग्राम प्रति यूनिट व व‍िश‍िष्ट तेल खपत 0.03 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। 

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक 10 व 11 मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को हासिल करते हुए निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।  

ऊर्जा मंत्री ने अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को दी बधाई

 

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 द्वारा 200 दिनों तक सतत् व निर्बाध बिजली उत्पादन करने पर यूनिट के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूनिट क्रमांक 10 के अभ‍ियंताओं व तकनीकी कार्मिकों के सामूहिक प्रयास, लगन व समर्पण से सतत् व निर्बाध बिजली उत्पादन का यह रिकार्ड संभव हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!