अनोखी पहल : छात्राओं ने कुछ इस तरह किया शिक्षकों का सम्मान की शिक्षक भी हो उठे भावविभोर
घोड़ाडोंगरी। तहसील मुख्यालय के सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज शिक्षक दिवस पर कुछ कुछ ऐसा नजारा शिक्षकों को देखने को मिला कि शिक्षक भी भाव विभोर हो उठे। स्कूल खुलने पर जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो छात्राओं ने उन्हें कहा कि सर आज आप लोग विश्राम कीजिए । आज स्कूल का संचालन हमारे द्वारा किया जाएगा । विद्यालय में लगभग शिक्षक 20 शिक्षक और 350 बच्चे हैं। आज स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 93 प्रतिशत रही । हर शिक्षक का रोल एक छात्रा ने निभाया और उस शिक्षक का जो पीरियड था उसे भी उसे छात्रा ने लिया।
चपरासी से लेकर शिक्षक और प्रिंसिपल तक का रोल छात्राओं द्वारा निभाया गया। छात्राओं का ऐसा तरीका देखकर शिक्षक भी भाव विभोर हो उठे।
प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर बच्चों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आज स्कूल का संचालन बच्चों की मर्जी से हुआ। उन्होंने हमारे पूरे स्टाफ को कहा कि सर आप लोग तो रोज ही हमें पढाते हैं।
शिक्षक दिवस पर हम बच्चे आपको ज्यादा कुछ तो दे नहीं सकते एक दिन का आराम और आपकी जिम्मेदारियां का निर्वहन हम करके आप लोगों को थोड़ा सा आज के दिन आराम देना चाहते हैं ।
दोपहर बाद बच्चों ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और शिक्षकों को सम्मानित किया।