यूनियन ने किया सम्मान।

सारणी:- विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा जो कि आज सारनी मे अंबादास सूने क्षेत्रीय महामंत्री के सेवा निवृत्त समारोह में उपस्थित हुए । इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि अंबादास सूने के नेतृत्व में संगठन लगातार कर्मचारी हित में कार्य कर रहा है । आप कुशल संगठक रहे हैं,37 वर्षो से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहें हैं । इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन किया गया । यूनियन की ओर से शाल श्री फल एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित महामंत्री सुशील शर्मा ने किया ।साथ ही इनदोर से आये राजेन्द्र तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त हुए युवा कर्मचारी सथियो से समाज, देश ओर उधोग हित में कार्य करने की बात कही । इस अवसर पर वीरेन्द्र दत्त त्रिपाठी,अनिल पुजारा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।इस मौके पर मनीष सिंह चौहान, संदीप आरसे, सतीश कुमार, सुरेश चौधरी, संतोष प्रजापति, संतोष धुरवे , प्रवीण कडवेकर, दिनेश मेवाडा,अमित सल्लाम,राजकुमार श्रीवास्तव,जितेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम का कुशल संचालन पुनीत भारती ने किया ।आभार विवेक राजपूत ने किया।