सात स्व सहायता समूहों को पर्ची के माध्यम से आवंटित किया गणवेश सिलाई कार्य
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 28 फरवरी 2024 को शासन के निर्देशानुसार पर्ची निकलकर स्व सहायता समूहों को शाला गणवेश सिलाई कार्य आवंटित किया गया।
शासन के निर्देश अनुसार नगर पालिका परिषद सारनी में स्कूली विद्यार्थियों के गणवेश सिलाई स्व सहायतासमूह का आवंटन कार्य चयनित समूहों को दिया जाना था। इसके तहत जिले से चयनित 11 में से सात स्व सहायता समूहों को उक्त आवंटन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम की उपस्थिति में समस्त 11 समूह के अध्यक्ष सचिव को बुलाकर उनके समक्ष पर्ची निकालकर गणवेश सिलाई के लिए सात समूह का चयन किया गया। इस अवसर पर डेएनयूएलएम शाखा के रंजीत डोंगरे, सिटी मिशन मैनेजर मनोज परते, निधि मेरावी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।