रादुविवि कुलसचिव के साथ अभद्रता दुर्भागपूर्ण।
अपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों पर हो सख्त कार्रवाई :- एनएसयूआई
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलसचिव महोदय के साथ छात्रावास के छात्रों के द्वारा की गई अभद्रता तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अदनान अंसारी, अभिषेक सेठी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में अपराधिक तत्वों के द्वारा छात्र प्रमुख बनकर इस तरह की घटनाएं घटित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे व्यतियों को यदि विश्वविद्यालय से बाहर नहीं किया गया तो निकट भविष्य में कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूर्व में भी एनएसयूआई द्वारा शैक्षणिक संस्थान में अराजक तत्वों पर कार्यवाही का अनुरोध प्रशासन से किया गया था। पंरतु कार्यवाही न होने से इन पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया जिसका परिणाम स्वयं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को झेलना पड़ा। विश्वविद्यालय में अराजक माहोल इनके द्वारा निर्मित किया जा रहा था जिससे लागतार विश्वविद्यालय की शैक्षिण व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
आज इसी तारतम्य में एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय कुलपति एवं कुलसचिव जी से भेंट कर मांग की के जिन छात्रों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं उन्हें विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाए तथा अन्य छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए। जिससे विश्वविद्यालय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रिजवान अली कोटी, सागर शुक्ला,अदनान अंसारी,अभिषेक सेठी,एजाज अंसारी,शफी खान,प्रतीक गौतम, सैफ मंसूरी, अंकित कोरी शामिल रहे।