लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अंतर्गत किए गए । कार्य एवं विकास यात्रा को सफल बनाने आई, एस, ए टीम कर रही है, कार्य। 

RAKESH SONI

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अंतर्गत किए गए । कार्य एवं विकास यात्रा को सफल बनाने आई, एस, ए टीम कर रही है, कार्य। 

बैतुल/सारणी। विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु दिनांक – 9 फरवरी एवं 10 फरवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल एवं एस डी ओ सर के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से बैतूल विकासखण्ड से श्रीमान भूपेंद्र मेंनवे जी भैसदही विकासखण्ड श्रीमान महोदय जी आमला विकासखण्ड से श्रीमान संदीप सरेआम चिचोली घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड से सीमा मसतकर जी मुलताई विकासखंड सरिता सरियाम जी एवं “ग्राम भारती महिला मंडल” आई,एस,ए की टीम

विकास यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग कर रही है। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के ग्राम पंचायत ढोंडवाड़ा, बाबई, दभेरी, सेलगांव, सावंगा, नयेगांव, खड़ला, रोंढा, परसोड़ा, दनोरा (भा.) ग्राम पंचायत पाडर खुर्द, डोक्या, भयावाड़ी, पांगरा, टेमनी, कोसमी, बडोरा, लोहारिया, बघोली में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा , FTK प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। और FTK किट वितरण किया। विकास यात्रा में उपस्थित विकास यात्रा प्रभारी श्रीमती पार्वती बारस्कर मैडम, श्री हेमंत खंडेलवाल जी भूतपूर्व सांसद, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेंद्र कुम्मरे सर ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जावलकर मैडम, जनपद उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे सर, विधानसभा प्रभारी श्री मधु पाटनकर सर, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन बारस्कर, जनपद सीईओ

सुश्री अपूर्वा सक्सेना मैडम, अनुविभागीय अधिकारी श्री के सी परतें जी श्रीमान तहसीलदार श्री वीरेंद्र उसके जी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से श्री भूपेंद्र बनर्जी जिला समन्वयक जनपद सदस्य श्री पिंटू काकोडिया जी भाजपा बड़ौदा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू शेरा जनपद सदस्य श्री कैलाश सोनी जी महाद गांव जनपद सदस्य श्रीमती कंचन मालवीय पुलिस विभाग के अधिकारियों अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। इसी संदर्भ में विधानसभा क्षैत्र भेज दे मैं विकास यात्रा शुभारंभ ग्राम पंचायत धायवानी मातका टाकी दही पानी बोथी कोकड़ना नवीन अंबाडा नत्थू ढाना टेमनी छत धावडी पाटोदा छिंदवाड़ा मेडा गाना भुज कुंभ वडाली में विकास यात्रा के दौरान एफ टी के प्रशिक्षण किट प्रशिक्षण किट बच्चों द्वारा स्कूल में एक्टिविटीज कराई गई। ग्राम पंचायत खेरवाड़ा चीच पार्टी बाकू ड रेणुका खापा 4 घाटी कोई लारी भिवापुर घोड़ा गा ढाना उमरी कोपरा लाल खेड़ी कलश यात्रा एमपी के प्रशिक्षण कीट एवं स्व सहायता समूह को दी गई बच्चों द्वारा स्कूल में एक्टिविटीज कराई गई ग्राम रेणुका खापा पंचायत बापू एवं ग्राम धावड़ी में नल जल योजना का लोकार्पण किया गया विकास यात्रा में उपस्थित आठनेर भेज दे क्षेत्र के भैयालाल अपाचे विकास यात्रा प्रभारी शुरू से रोशनी जनपद अध्यक्ष सुनील तक पूरे मंडल अध्यक्ष सीताराम चलो कार जिला अध्यक्ष गोवर्धन रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष माननीय कलेक्टर महोदय जी देवांशी चौधरी सहायक कलेक्टर रीताडेरिया एसडीएम बी आर ए बी ई ओ जनपद पंचायत सीईओ श्री राजोरिया जी वैद्यनाथ वाशिक जी तहसीलदार सर जी द्वारा विकास यात्रा में उपस्थिति दी जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना अंतर्गत किए गए कार्य एवं विकास यात्रा को सफल बनाने आई, एस, ए टीम कर रही है कार्य। विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु दिनांक – 9 फरवरी एवं 10 फरवरी को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुख्य कार्यपालीन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल एवं एसडीओ सर के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से बैतूल विकासखण्ड से श्रीमान भूपेंद्र मेंनवे जी भैसदही विकासखण्ड श्रीमान महोदय जी आमला विकासखण्ड से श्रीमान संदीप सरेआम चिचोली घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड से सीमा मसतकर जी मुलताई विकासखंड सरिता सरियाम जी एवं “ग्राम भारतीय महिला मंडल” आई,एस,ए की टीम विकास यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग कर रही है। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना के अंर्तगत विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत ढोंडवाड़ा, बाबई, दभेरी, सेलगांव, सावंगा, नयेगांव, खड़ला, रोंढा, परसोड़ा, दनोरा (भा.) ग्राम पंचायत पाडर खुर्द, डोक्या, भयावाड़ी, पांगरा, टेमनी, कोसमी, बडोरा, लोहारिया, बघोली में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा , FTK प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। और FTK किट वितरण किया। विकास यात्रा में उपस्थित विकास यात्रा प्रभारी श्रीमती पार्वती बारस्कर मैडम, श्री हेमंत खंडेलवाल जी भूतपूर्व सांसद, जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेंद्र कुम्मरे सर ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती विमला बाई जावलकर मैडम, जनपद उपाध्यक्ष श्री कृष्णा लोखंडे सर, विधानसभा प्रभारी श्री मधु पाटनकर सर, मंडल अध्यक्ष श्री नितिन बारस्कर, जनपद सीईओ सुश्री अपूर्वा सक्सेना मैडम, अनुविभागीय अधिकारी श्री के.सी. परतें सर, तहसीलदार श्री वीरेंद्र उइके सर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल से श्री भूपेंद्र मैनवे सर जिला समन्वयक, जनपद सदस्य श्री पिंटू काकोड़िया जी, भाजपा बडोरा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू मैडम, सेहरा जनपद सदस्य श्री कैलाश सोनी जी, महदगांव जनपद सदस्य श्रीमती कंचना मालवीय मैडम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सर विकास यात्रा में उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में विकास यात्रा शुभारंभ में अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत धायवानी , मातका , टाकि , दहीपानी ,बोथी , कोकाढाना , नवीन अंबाडा , नत्थूढाना , टेमनी , धावडी ,पाटादा, मेंडा छिंदवाड़ा , मेंडा ढाना , भुसकुंम ,वडाली में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा FTK प्रशिक्षण किट स्व सहायता समूह को दी गई बच्चों द्वारा स्कूल एक्टिविटी कराई एवं 

पंचायत खेरवाड़ा , चिचपार्टी , बांकुड़ , रेणुका खापा ,चार घाटी, कोयलारी , भिवापुर , घोड़ागाढाना , उमरी , कोपरा , लाल खेड़ी ,में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा FTK प्रशिक्षण किट स्व सहायता समूह को दी गई बच्चों द्वारा स्कूल एक्टिविटी कराई एवं ग्राम रेणुकाखापा पंचायत बाकुड़ एवं ग्राम धावड़ी में नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में उपस्थित आठनेर भैंसदेही क्षेत्र के भैयालाल इरपाचे विकास यात्रा प्रभारी सुश्री रोशनी इवने जनपद अध्यक्ष, सुनिल टेकपुरे मंडल अध्यक्ष, सीताराम चढ़ोकार जिला अध्यक्ष , गोवर्धन रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष आठनेर एवं माननीय कलेक्टर अमरबीर सिंह बैंस महोदय जी, देवांश चौधरी सहायक कलेक्टर, रीता डेहरिया मैडम SDM, बी आर ए BEO जनपद पंचायत सीईओ राजोरिया सर, वैघनाथ वासिक जी, तहसीलदार विकास यात्रा में उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र प्रभात पट्टन और मुलताई में विकास यात्रा का शुभ आरंभ में अपनी सहभागिता दी गई है ग्राम पंचायत खड़की पाढरी में विकास यात्रा निकाली गई।सांवली पाबल एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गतिविधियां की गई एवं तिवरखेड कुम्भीखेडा लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया जल जीवन मिशन योजना के तहत लोकार्पण किया गया है ग्राम पंचायत वाली में विकास यात्रा के दौरान कलश यात्रा का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया। ग्राम पंचायत गंगापुर, ग्राम सिरखेड़,खेड़ी रामोजी में लोकार्पण का कार्यक्रम किया गया । दातोरा,जामगाव में विकास यात्रा निकाली गई एवं चिचखेडं में स्कूल में निबंध प्रतियोगिता की गई। यात्रा में उपस्थित अधिकारीगण हंसराज धुले जि.प. उपध्यक्ष बारस्कर साथ साबले कार्यकर्ता मंगल योकिकर और JF लालावानी जी सर, सरिता मैडम जी।राजेश सोनारे मंडल अध्यक्ष भास्कर मगरदे युवा नेता बैतूल नीलेश भोंपते जी अध्यक्ष प्रभात पट्टन हंसराज धुर्वे। जी सरेआम जी पीएचइडी बैतूल प्रभात पट्टन स्वास्थ्य विभाग डा. सुभाष देशमुख जी की उपस्थिति रही । विधानसभा क्षेत्र आमला एवं सारणी में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई विकास यात्रा में कलश यात्रा रैली का आयोजन किया गया विकासखंड आमला विकास यात्रा मुख्य अतिथिगण माननीय विधायक जी माननीय विधायक जी Dr. योगेश पंडाग्रे जी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री मुकेश खंडेलवाल जी,जिला पंचायत सदस्य श्री देवकी हरि यादव जी, सांसद प्रतिनिधि श्री रामकिशोर देशमुख जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष आमला श्री गणेश यादव जी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप ठाकुर जी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत जी,श्री एन. डी. सोलंकी पंचायत जन अभियान परिषद श्री अरविंद जी माथनकर, श्री चिंदू राव खातरकर, श्री सुखलाल कशरादे, श्री नत्थू जी कशरादे, श्री गणपति अलोने ,समन्वय अधिकारी आमला यात्रा प्रभारी की उपस्तिथि रही। ग्राम बोरी खुर्द, घीसी, अमनी, परसोड़ी, छावल, खापाखतेड़ा , तोरनवाडा, खिड़कीकला ग्राम जम्वाड़ा बुजुर्ग ,जम्बाडी खुर्द ,रानी डोंगरी देवगांव ,काजली, खानापुर कनौजिया, माहोली, सिमरिया खुर्द कलश यात्रा का आयोजन ग्रामवासियों के साथ किया गया एवं FTK किट वितरण किया गया। विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी ब्लॉक चिचोली में विकास यात्रा का आरंभ टांडा, पटल दा, बाला डोंगरी, बरखेड़ा, कुरसना, अजय, आमापूरा, बोर्ड रैयत, आलमगढ़, चिरा पाटला, झिरनाढाना , बन्नूढाना ग्राम सुकल ढाना, कामटारैयत, कामटामाल, भुर भूर, पीपल बर्रा, चुरनी, बेला, नांदरा, गोवा झड़प, टाडर, पाटाखेड़ा, धनिया जाम में विकास यात्रा के दौरान ग्रामवासियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई एवं रैली अथवा लोकगीत का कार्यक्रम किया गया। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक चिचोली मैं विकास यात्रा में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण विकास यात्रा प्रभारी श्री राकेश चक्रवर्ती उपयंत्री जनपद पंचायत चिचोली तहसीलदार विश्वकर्मा जी पंचायत इंस्पेक्टर रमेश मकोड़े शिक्षा विभाग के डी के शर्मा पीएचई विभाग के इंजीनियर एस एस कलम्बे सर संतोष खड़े टेक्नीशियन घोड़ाडोंगरी से सीमा बी सी मैडम विकास यात्रा के प्रभारी डीके शर्मा विकास यात्रा प्रभारी श्री आर के काजोड़े वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चिचोली जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा तहसीलदार विश्वकर्मा सर पीएचई इंजीनियर सीताराम कलंबे पंचायत इंस्पेक्टर रमेश मकोड़े घोड़ाडोंगरी से सीमा बीसी मैडम

जिला पंचायत सदस्य पूर्व शक्ति धुर्वे मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव पूर्व जनपद सदस्य शंकर चड़ोकर श्रीमती पप्पी उइके सरपंच, श्रीमती मनीषा काजले सरपंच,सुनील काजले सरपंच, रामपाल भलावी सरपंच, राजू अखंड सरपंच यात्रा सहायक प्रभारी सतीश बिसोने सीएससी, श्री आरिफ खान सीएससी जनपद शिक्षा केंद्र चिचोली श्री लक्ष्मण मुहासे सचिव श्री संतोष शिवारे सचिव श्री राजेंद्र शिवारे सचिव योगेश पवार सचिव संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री पटवारी रोजगार सहायक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता मोबिलाइजर वनरक्षक बाल विकास महिला अधिकारी सोनारे मैडम यात्रा सहायक प्रभारी श्री सतीश बिसौने सीएससी श्री ओम प्रकाश सरो ने सीएससी जनपद शिक्षा केंद्र चिचोली श्री शैलेश यादव सचिव श्री अश्विन उइके सचिव श्री दिलीप कुमरे सचिव श्री दुम्मू चंद कोबरे संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री पटवारी रोजगार सहायक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पुलिस विभाग की टीम उपस्थित थे जनप्रतिनिधि जनपद अध्यक्ष सरस्वती ककोडिया जनपद सदस्य सपना , जिला जनपद सदस्य सावित्री उइके पूर्व जनपद सदस्य शंकर चाडोकर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव सभी ग्रामों के सरपंच विकास यात्रा में उपस्थित थे विकास यात्रा में आज दिनांक 11/02/2023 को बैतूल जिले के ग्राम कुम्हारिय पंचायत मंडई बुजुर्ग में माननीय सांसद महोदय के द्वारा जल जीवन मिशन पर ग्रामीणों को संबोधित किया गया। ग्राम पंचायत मंडई बुजुर्ग में माननीय सांसद महोदय के।द्वारा 77 लाख रुपए की लागत की JJM नल जल योजना का लोकार्पण किया गया ,इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई ,ftk किट का वितरण कर प्रशिक्षण दिया गया। विभाग से सहायक यंत्री ,जिला सलाहकार ,उपयंत्री , आईएसए टीम सदस्य उपस्थित रहे। माननीय सांसद महोदय के साथ सभी प्रभारी अधिकारी एवं विभागीय टीम का एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों का विभिन्न स्थलों पर सहयोग रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!