मनसंगी साहित्य संगम के तत्वाधान में दिल की बात विषय पर काव्य गोष्ठी का हुआ सफल आयोजन।

सारणी:- सोमवार की संध्या 4 से 5 बजे मनसंगी साहित्य संगम मंच पर दिल की बात विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीया विभा शर्मा “वाची”जी (अमेरिका से) उपस्थित देकर काव्य गोष्ठी की शोभा बढ़ाई।। मनसंगी के संस्थापक आ.अमन राठौर “मन”,सहसंस्थापिका आ. मनीषा कौशल और अध्यक्ष आ. सत्यम द्विवेदी जी कार्यक्रम के स्तंभ रहे।
।कार्यक्रम का जोरदार आगाज़ आ. रविशंकर निषाद(ARVI) जी और संचालिका आ. सुरंजना पांडेय जी के कुशल संचालन द्वारा किया गया जो की बहुत ही अच्छा रहा ।। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से आदरणीया सुरंजना जी के सुंदर वाणी के साथ हुआ और क्रम से अपने अंदाज में आ. रविशंकर निषाद जी प्रतिभागियों को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया ।। कार्यक्रम की शुरुवात आ. मंगल कुमार जैन जी से और क्रमशः सभी काव्य प्रेमियों ने पाखी जैन जी , जागृति शर्मा जी, निहारिका पाटीदार जी, इंदिरा धूपिया जी, आंचल त्रिपाठी जी, पीयूष राजा जी, राम कुमारी जी, नरेंद्र वैष्णव जी, डॉ संजू त्रिपाठी जी ,वेद प्रकाश दिवाकर जी ने काव्य गोष्ठी में अपने दिल की बातों को अपने अनोखे अंदाज़ में बहुत ही सुन्दर रचनाओं के माध्यम से सबके साथ साझा किया। मनसंगी का शाम एक बार फिर काव्य प्रेमियों के नाम रहा।
धन्यवाद्।