जनसंपर्क अभियान अंतर्गत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी समस्याएं, दिये निराकरण के निर्देश

RAKESH SONI

जनसंपर्क अभियान अंतर्गत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी समस्याएं, दिये निराकरण के निर्देश

आमला विकास खण्ड के ग्राम केकड़िया डूडरिया ,खामढाणा, लिलाझर आदि ग्राम पहुंचे विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

आमला। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रवास के दौरान आमला विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद किया। क्षेत्रीय विधायक जनसंपर्क अभियान अंतर्गत शनिवार को आमला विकास खण्ड 

के ग्राम केकड़िया ,डूडरिया ,खामढाणा, लिलाझर आदि ग्राम पहुंचे। इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों विशेष कर महिलाओ से संवाद कर , लाड़ली बहना योजना समेत केंद्र एवम प्रदेश की भाजपा सरकार की जन हितैषी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए चर्चा करी। जनसंपर्क के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवम उनके निराकरण के निर्देश दिए ।

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

विकासखंड में प्रवास के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख , यदुराज यदुवंशी समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक शाला केकड़ियां मिडिल स्कूल ग्राम डूडरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवम अध्ययन विद्यार्थियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए

इस दौरानजनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख , यदुराज यदुवंशी उमेश पवार पवन सिंह प्रदीप चौहान समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!