खेलो इंडिया के तहत कन्या स्कूल में कबड्डी एवं खो-खो स्पर्धा हुई।
सारनी। खेलो इंडिया के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी में छात्राओं की कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्राओं के हाउस बनाकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्रीड़ा प्रभारी रामा पवार और शिक्षक सुनील चौधरी ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस ,वाइट हाउस ,ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को 13-11 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में ग्रीन हाउस ने व्हाइट हाउस को 10-7 से पराजित किया।फाइनल मुकाबला रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा।जिसमें रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को 16-15 के मामूली अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। इसी प्रकार माध्यमिक विभाग में कक्षा छठवीं की टीम ने कक्षा सातवीं को 13-10 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। खो खो में व्हाइट हाउस ने रेड हाउस को हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया। शासन के खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नगर पालिका के सौजन्य से यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।