जल जीवन मिशन अंतर्गत, समूह नल-जल योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो प्रसार एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित

RAKESH SONI

जल जीवन मिशन अंतर्गत, समूह नल-जल योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो

प्रसार एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम आयोजित

बैतुल। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत गढ़ा, मेंढ़ा, वर्धा एवं घोघरी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के प्रसार एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम के उद्देश्य से जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने किया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित हो रही समूह नल-जल योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर के व्यक्ति तक नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है। इन योजनाओं के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने अपने संबोधन में कहा कि समूह जल प्रदाय योजना वाले क्षेत्र में सडक़ खुदाई कार्य में गड़बड़ी न हो, स्थानीय लोगों एवं सरकारी अमले के समन्वय से यह कार्य किया जाए। सडक़ कटिंग की डिजाइन का दस्तावेजीकरण कर ग्राम पंचायत कार्यालय को सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण कार्य योजना है। स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर ही इसके अंतर्गत कार्य किए जाए। कार्यशाला में मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ईकाई की एमसीपी श्रीमती सुशीला मरावी ने चारों समूह जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ा समूह जल प्रदाय योजना की लागत 71.24 करोड़ रूपए है, इसमें 49 ग्राम शामिल होंगे। मेंढ़ा समूह जल प्रदाय योजना की लागत 322.98 करोड़ होगी, जिसमें 234 गांव शामिल होंगे। इसी तरह वर्धा समूह जल प्रदाय योजना की लागत 134.59 करोड़ है, इसमें सम्मिलित कुल ग्रामों की संख्या 92 हैं। वहीं घोघरी समूह जल प्रदाय योजना की लागत 278.04 करोड़ है, जिसमें 163 ग्राम सम्मिलित हंै। उन्होंने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि मिशन का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आरोग्य केन्द्रों और सामुदायिक भवनों में भी क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षित पेयलज के विभिन्न पक्षों एवं महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और हितग्राहकों को इस प्रकार भागीदार बनाना कि जल हर किसी का सरोकार बन सके। उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छे स्वास्थ के लिए स्वच्छ पेयजल के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस दौरान समूह जल प्रदाय योजना में कार्य कर रहे तकनीकी अमले द्वारा भी योजनाओं की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!