दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वरोजगार के लिए मिलेगा 50 हजार से 2 लाख तक ऋण नपा में हो सकते हैं आवेदन।
सारनी। दीनदयाल अंत्योदय स्वरोजगार योजना डे- एनयूएलएम के तहत गरीबी रेखा के तहत आने वाले लोगो को स्वरोजगार के लिए 2 लाख तक का व्यक्तिगत लोन दिया जा रहा है। इसके लिए नगर पलिका की डे-एनयूएलएम शाखा में आवेदन किए जा सकते है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के.मेश्राम एवं डे- एनयूएलएम शाखा नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 50 हजार से 2 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के बैंको को 80 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पात्र हितग्राही नगर पालिका पहुचकर लोन के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को गरीबी रेखा के अंतर्गत होना जरुरी है। लोन लेने के इच्छुक हितग्राही बीपीएल कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति, आधार कार्ड, समग्र आईडी,नगर पालिका परिषद द्वारा पंजीयन पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज की 2 फोटो, आवष्यक होने पर किराया नामा,बैंक बचत खाता पासबुक की प्रति परियोजना प्रतिवेदन,ड्राइसिंग लाइसेंस की प्रति, मार्कषीट की प्रति, जाति प्रमाण पत्र विकलांगता प्रमाण पत्र घरेलू कामकाजी, केष षिल्पी, हाथठेला पथ विक्रेता असंगठित कामगार कार्ड की स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य हैं।