दो टीमें 60 रन पर ही सिमटकर रह गई,यह आयोजन युवाओं को मैदान से जोड़ता है :- दीपक उइके

RAKESH SONI

दो टीमें 60 रन पर ही सिमटकर रह गई,यह आयोजन युवाओं को मैदान से जोड़ता है :- दीपक उइके

घोड़ाडोंगरी। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा नगर के सतपुड़ा मैदान पर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 75000 एवं ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार 40000 एवं ट्रॉफी रखे गए हैं। आयोजन के तीसरे दिन आज चार मैच खेले गए जिसमें पहला मैच मनन क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी और रेलवे क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के बीच हुआ टॉस जीतकर रेलवे टीम ने बैटिंग की और निर्धारित 10 ओवरों में 57 रन पर सिमट कर रह गई ।बैटिंग करने उतरी एमसीसी घोड़ाडोंगरी की टीम ने 4 ओवर में ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। रिदम राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, 

दूसरा मैच पीसीसी शाहपुर और ड्राइवर 11 पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। टास पाथाखेड़ा की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग करना पसंद किया। पीसीसी की टीम 60 रन पर ही सिमटकर रह गई । ड्राइवर 11 टीम ने 4 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से विजय प्राप्त की। ललित मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच लाइटिंग फंडर शोभापुर और आरएसएस सलैया के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर शोभापुर ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलैया की टीम 112 रन ही बना पाई। शोभापुर की टीम मैच में विजई रही गोपाल मैन ऑफ द मैच रहे। आज का चौथा मैच ओल्ड स्कूल घोड़ाडोंगरी और टीचर 11 घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया जिसमें ओल्ड स्कूल घोड़ाडोंगरी विजई रही। ओल्ड स्कूल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे जिसके जवाब में टीचर 11 घोड़ाडोंगरी की टीम केवल 88 रन ही बना पाई ।

आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, दीपक धोटे समीर पाठक , तीर्थराज माथनकर , नरेंद्र चोकसे पंकज नागवंशी, राजा खान, दिनेश अतुलकर ,शिवेंद्र मालवीय, योगेंद्र मालवीय ,अखिलेश लाजरस, कपूर वर्मा ,राकेश अग्रवाल ,अरविंद गायकवाड,कमलेश पांडे सहित अन्य युवा जुटे हुए हैं ।

विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए संरक्षक दीपक उईके ने कहा कि क्रिकेट का यह आयोजन आज के युवाओं को खेल मैदान से जोड़ रहा है । युवा क्रिकेट देखने और क्रिकेट खेलने के लिए सतपुड़ा मैदान पर आ रहे हैं ।युवाओं में क्रिकेट के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है । घोड़ाडोंगरी में 7 वर्षों से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को लेकर प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों में विशेष उत्साह रहता है। क्रिकेट के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का इंतजार करते हैं और प्रदेश के बड़े शहरों से लेकर छोटे से गांव तक के खिलाड़ी इस आयोजन में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!