दो निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल अजाबराव और रूपलाल फिर हुए भाजपाई

RAKESH SONI

दो निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल

अजाबराव और रूपलाल फिर हुए भाजपाई

सारनी। नगरपालिका सारनी के दो नव निर्वाचित पार्षदों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 24 के निर्दलीय पार्षद अजाब राव धोटे ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने भाजपा के प्रतीक चिन्ह वाला दुपटटा पहनाकर उन्हें भाजपा परिवार में शामिल कराया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम मदान, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर महोबे, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रवि देशमुख,सुनील अग्रवाल,अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतीश बौरासी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, मण्डल मंत्री रमेश खवसे, सतीश चौरे सहित अनेक पदाधिकारियों न अजाब राव धोटे का स्वागत किया एवं भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी।

अजाबराव के भाजपा में शामिल होने के 1 घण्टे बाद वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय चुनकर आये पार्षद रूपलाल वेलवंशी भी सारनी कार्यालय आकर भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर युवा मोर्चा पदाधिकारी सन्तोष रघुवंशी,सचिन वैष्णव,विन्नी राय, राहुल वरदे,मोनू पवार,हिमांशु विश्वकर्मा,गोविंद साहू,रजनीकान्त यादव,गुड्डू पवार, विकास दरवाई, रवि पवार,राहुल सिंह,दिलीप सिंह, भीमराव साहू, संतलाल यादव,सज्जू खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री बेलवंशी और धोटे के भाजपा में शामिल होने के बाद अब भाजपाई पार्षदों की संख्या 22 हो चुकी है। निर्दलीय पार्षद रोशनी झपाटे पहले ही भाजपा में शामिल हो चुकी हैं।

फुट डालो और राज करो की नीति नही होगी कामयाब-कमलेश सिंह 

निर्दलीय पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के अवसर पर जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की फुट डालो और राज करो की नीति इस बार कामयाब नही होगी। भाजपा के पास सारनी सहित तीनो निकायों में स्पष्ट बहुमत है। भाजपा के पक्ष में स्पष्ट जनादेश होने के बाद भी कांग्रेस तोड़ फोड़ करके परिषद बनाने की असफल कोशिश कर रही है। यह नामुमकिन है। भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि सारनी की जनता ने भाजपा को सरकार बनाने और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है। यदि कांग्रेस विपक्ष में नही बैठ सकती तो उन्हें अपने घर जा कर बैठना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!