मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत मथुरा-वृंदावन की हवाई यात्रा के लिए रवाना हुए दो बुजुर्ग।
सारनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत मथुरा वृंदावन हवाई यात्रा के लिए नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र से दो बुजुर्ग रवाना हुए। नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने इनका हार पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। नगर पालिका द्वारा इन्हें जिला पंचायत बैतूल तक पहुंचाया गया।
तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत मथुरा वृंदावन की हवाई यात्रा गुरुवार 25 मई को शुरू होगी। इसके लिए सारनी नगर पालिका क्षेत्र से रमेश मालवीय वार्ड 36 बगडोना, किशोर हेडाउ वार्ड 14 पाथाखेड़ा का चयन किया गया। बुधवार 24 मई को बुजुर्गों को नगर पालिका आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा, पार्षद मनोज डेहरिया, प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, ददन सिंह के अलावा बुजुर्गों के परिजन उपस्थित थे। नपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अतिथियों ने बुजुर्गों को माला पहनकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद इन्हें नपा के वाहन से बैतूल तक पहुंचाया गया। यहां से वे भोपाल रवाना होंगे। उनकी मथुरा-वृंदावन की हवाई यात्रा गुरुवार 25 मई से शुरू होगी।