दो दिवसी कजरी-बिरहा समारोह का आयोजन नौ जुलाई को पाथाखेड़ा में
डब्ल्यूसीएल के ऑफिसर क्लब के सभागृह में भोजपुरी गीतों का रंगारंग गायन नृत्य एवं नाटक का होगा आयोजन
सारनी। मध्यप्रदेश शासन सांस्कृतिक विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल के प्रतिष्ठित आयोजन कजरी-बिरहा समारोह का आयोजन कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के ऑफिसर क्लब के सभागृह में 9 एवं 10 जुलाई को शाम सात बजे आयोजित किया जाएगा।
भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके,आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पंवार अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोजपुरी एकता मंच के कमलेश सिंह लक्ष्मण साहू राजेश सिन्हाअरुण सिंह नन्हे सिंह प्रमोद सिंह संजीतचौधरी , छविनाथ भारद्वाज ,मनोज ठाकुर ने बताया कि 9 जुलाई को प्रीति झा तिवारी के माध्यम से लोग पतंग नाटक प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा और रिंकी कुमारी पांडेय पटना के माध्यम से कजरी-बिरहा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। जबकि दूसरे दिन 10 जुलाई को प्रीति झा तिवारी लोग पतंग नाटक प्रस्तुति अनामिका वर्मा दिल्ली के माध्यम से कजरी-बिरहा का गायन विजय मिश्रा पटना के माध्यम से नृत्य की प्रस्तुति देने का कार्य किया जाएगा,उन्होंने नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत 36 वार्डों में निवास करने वाले उत्तर भारतीयों से दो दिवसीय आयोजित होने वाले कजरी-बिरहा समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रजीत सिंह ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांस्कृतिक पर्यटन धार्मिक न्याय एवं धर्म विभाग मध्यप्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के माध्यम से एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से कजरी-बिरहा समारोह का आयोजन होते चला रहा है इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तरभारत का सबसे चर्चित और स्वादिष्ट व्यंजन लिट्टी चोखा का आयोजन भी किया जाएगा। भोजपुरी एकता मंच के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के वहां लोगों लोकगीत परंपरागत गीत का शौक रखते हैं वह सभी लोगों को दो दिवसीय कजरी-बिरहा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील आयोजक समिति के माध्यम से की गई है।