श्री कल्यानेश्वर शिव मंदिर सारणी में हल्दी चंदन की रस्म हुई पूरी
सारणी। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सारणी के कल्यानेश्वर शिव मंदिर भव्य आयोजन के पूर्व भगवान भोले शंकर की भगवान शंकर की भव्य बारात सारणी के राम मंदिर से श्री कल्याण ईश्वर मंदिर शॉपिंग सेंटर होते हुए पहुंचेगी भगवान के इस शुभ विवाह के पूर्व आज मंदिर परिसर में जनमानस द्वारा माता पार्वती को हल्दी एवं भोले शंकर को चंदन लगाकर विवाह गीत गाकर विवाह की रस्में पूरी की गई
मंदिर के पुजारी एवं प्रसिद्ध पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि भगवान भोले शंकर की इस बारात में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सतपुड़ा व्यापारी संघ,श्री राम मंदिर समिति, पाल समाज, कुनबी समाज, रघुवंशी समाज, उत्कल घासी समाज, मेहरा डेरिया समाज, यादव समाज ,साहू समाज सहित अन्य सभी को उनके द्वारा स्वयं पीले चावल देकर इस भव्य बारात में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया