25 को घर-घर में मनाया जाएगा तुलसी पूजन दिवस  श्री योग वेदांत सेवा समिति के साथ कई हिंदू संगठन करेंगे कार्यक्रम 

RAKESH SONI

25 को घर-घर में मनाया जाएगा तुलसी पूजन दिवस 

श्री योग वेदांत सेवा समिति के साथ कई हिंदू संगठन करेंगे कार्यक्रम 

बैतूल। देश में देश में सुख, शांति, स्वास्थ्य व सौहार्द बढ़ाने हेतु पाश्चात्य संस्कृति के त्यौहारों को ना मनाते हुए भारतीय संस्कृति के महान पर्व को मनाने व तुलसी जी की महिमा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु संत श्री आसाराम जी बापू की सत्प्रेरणा से हर वर्ष 25 दिसम्बर को विश्वभर में हर्षोल्लास से तुलसी पूजन दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी तारतम्य में श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित जिले के अन्य हिंदू संगठनों के तत्वाधान में 25 दिसंबर रविवार को जिले के मंदिरों, आश्रमों, सामाजिक संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास से तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि रविवार को प्रात: 9 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर गंज,10 बजे शनि मंदिर गंज और 11 बजे संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में तुलसी पूजन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री मदान ने कहा कि भारत सेंटा नही संतो का देश है अपने बच्चों को जोकर नही कट्टर हिन्दू बनाएं। भारतीय सनातन संस्कृति में सर्वरोगहारिणी, कल्याणदायिनी तुलसी को माता के रूप में पूजा जाता है अत: हमें प्लास्टिक के कृत्रिम पेड़ को नही वरन तुलसी का पूजन करके उससे लाभ प्राप्त करना चाहिये। श्री मदान ने अनुरोध किया है कि सभी हिन्दू संगठन, सामाजिक संस्थाएं व धर्मप्रेमी जनता अपने-अपने घरों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों आदि में 25 दिसम्बर को हर्षोल्लास से तुलसी पूजन दिवस मनाएं और सेल्फी व फोटो मोबाईल 9425077329 पर भेजें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!