ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

RAKESH SONI

ट्रक कटिंग का फरार आरोपी विशाल हुआ गिरफ्तार

शाहपुर।थाना शाहपुर के क्षेत्रांतर्गत हुए हर्ष कंपनी के ट्रक कंटेनर का लॉक तोड़कर उसमें से समान चोरी होने की घटना पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 119/22 धारा 379,411 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूर्व में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, परंतु ट्रक कटिंग की घटना केवल शाहपुर में ही नहीं बल्कि थाना मुलताई, साईखेड़ा एवं थाना चिचोली में भी हुई थी और विवेचना के दौरान पाया गया था की यह चोरी करने वाला गिरोह देवास जिले के हाटपिपल्या थाना क्षेत्र के धानीघाटी कंजर बस्ती के कंजरो द्वारा किया गया है, जिसमे से दो आरोपियों नितेश एवं राजा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं इस गिरोह का शातिर चोर विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया काफी दिनो से फरार चल रहा था जिसकी तलाश चारो थानों की पुलिस द्वारा किया जा रहा था, मामले में समय समय पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए एवं टीम गठित कर आरोपियों के निवास पर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप दिनांक 23/11/22 को मामले के आरोपी विशाल उर्फ ढोल्या सिसोदिया को धानीघाटी से बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया, एवं आज दिनांक को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विशाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मामले में थाना प्रभारी शाहपुर शिवनारायण मुकाती, चौकी प्रभारी भौरा इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक दीपक आरक्षक शिवेंद्र, विनय की मुख्य भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!