आज कर्क रेखा करेगी सूरज की अगवानी – सुश्री सारिका घारू।
योग दिवस पर योग करते हुए एहसास कीजिए सूर्य की महिमा का।
बैतुल। 22 दिसंबर से सूर्य मकर रेखा से अपनी यात्रा आरम्भ कर कर्क रेखा पर पहुंचने जा रहा है, जिससे कर्क रेखा पर स्थित शहरों पर सूर्य की किरणें लम्बवत पड़ेगी। भारत सरकार के नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सुश्री सारिका घारू ने बताया कि मध्य प्रदेश के 14 जिले रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया तथा शहडोल में से होकर जाने वाली इस काल्पनिक रेखा पर सूर्य की उत्तरायण यात्रा का अंतिम दिन होगा। कल से (22 जून) सूर्य वापिस दक्षिण दिशा की ओर जाने का आभास होगा, इसे दक्षिणायन कहा जाता है। इस खगोलीय घटना के कारण पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में दिन की अवधि सबसे अधिक तथा रात सबसे छोटी होगी। कर्क रेखा पर स्थित शहरों में दोपहर में वस्तुओं की परछाई उनके आधार पर बनेगी, जिससे उनकी छाया गायब हुईं नजर आएंगी, उन शहरों में आज जीरो शैडो डे होगा। सुश्री सारिका ने कहा कि आज योग दिवस पर योग करते हुए सूर्य की महिमा का एहसास कीजिए।
आज बैतूल में सूर्य सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 04 मिनट पर अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घण्टे 28 मिनट 15 सेकंड होगी।
आज होशंगाबाद में सूर्य सुबह 5 बजकर 34 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 6 मिनट पर अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घण्टे 31 मिनट 53 सेकंड होगी।
आज उज्जैन में सूर्य सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 15 मिनट पर अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घण्टे 33 मिनट 42 सेकंड होगी।
आज भोपाल में सूर्य सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 9 मिनट अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घण्टे 34 मिनट 02 सेकंड होगी।
रायसेन में सूर्य सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 7 मिनट पर अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घण्टे 34 मिनट 19 सेकंड होगी।
Advertisements
Advertisements