मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पाथाखेड़ा में निकाली तिरंगा बाईक रैली,आज आयोजित होगी साइकिल रैली, 18 को होगा वीरों का सम्मान

RAKESH SONI

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पाथाखेड़ा में निकाली तिरंगा बाईक रैली,आज आयोजित होगी साइकिल रैली, 18 को होगा वीरों का सम्मान

18 अगस्त को शीलाफलकम् (स्मारक) स्थल तक बनाई जाएगी मानव श्रंखला, वीरों का होगा, वंदन, वसुधा वंदन के रूप में अमृत वाटिका में होगा
पौधारोपण।

सारनी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा भी 16 अगस्त से 18 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश के तहत गुरुवार को साइकिल रैली का आयोजन सारनी में किया गया है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभियान के पहले दिन 16 अगस्त को पाथाखेड़ा के अटल बिहारी वाजपयी स्टेडियम से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली न्यू मार्केट, मस्जिद चौक, नपा क्षेत्रीय कार्यालय होते हुए एक्यूप्रेशर पार्क तक पहुंची। यहां समापन किया गया। इस मौके पर उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल सेनेटरी इस्पेक्टर केके भावसार, सुधा चंद्रा, संदीप झपाटे, राजेश पटैया, सुखदेव बोरहपी घनश्याम पांडे, दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे, गुरूस्वामी एरूलू, शिवम डेहरिया, सुनील यादव, राजेश वागदे, लक्ष्मण पंडाग्रे हरेंद्र भारती, ललित सोना के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। श्री मेश्राम ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरूवार 17 अगस्त को सुबह 11 बजे से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। उक्त साइकिल रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी से शुरू होगी। स्टेड बैंक रोड जय स्तंभ चौक होते हुए रैली नगर पालिका कार्यालय में समाप्त होगी। अभियान के तहत 18 अगस्त को सुबह 11 बजे से मानव श्रंखला का निर्माण किया जाएगा। मानव श्रृंखला जय स्तंभ चौक से शॉपिंग सेंटर, होते हुए शिलाफलकम् स्मारक (नए बस स्टैंड के सामने) आएगी। इसके बाद यहां पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी। वसुधा वंदन के रूप में अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण किया जाएगा। वीरों का वंदन, वीर नारियों (शहीदों की विधवाओं), सेवानिवृत्त रक्षा, सीआरपीएफ, राज्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। झंडावंदन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!