पार्षद मनोज ठाकुर एवं बैजनाथ पटेल को दी श्रद्धांजलि
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में गत दिनों वार्ड 14 के पार्षद रहे मनोज ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई। उनका गत दिनों दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया था। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका में कार्यरत उपयंत्री कमलेश पटेल के पिता बैजनाथ पटेल के निधन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई।
नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें वार्ड 14 के पार्षद मनोज ठाकुर के चित्र पर पुष्पाहार एवं फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पार्षद मनोज ठाकुर एवं बैजनाथ पटेल के निधन पर कार्यालय के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतनिधि रंजीत सिंह, पार्षद भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, भावना बंडू माकोड़े, रोशनी संदीप झपाटे, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, रूपलाल बेलवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, भाजपा नेता पीजे शर्मा, कमलेश सिंह, बंडू माकोड़े, प्रकाश डेहरिया नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।