ट्राईबल विभाग की एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में भारी अवस्थाएं देखने मिली 

RAKESH SONI

ट्राईबल विभाग की एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में भारी अवस्थाएं देखने मिली 

दिन भर ग्राउंड में खिलाडी चोटिल होते रहे 

बैतुल। आदिम जाति कल्याण विभाग विभागीय एथलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता हमलापुर मे आयोजित हुई जिसमे 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ 16 मीटर दौड़ 5000 मीटर दौड़ भाला फेंक चक्की फेक लंबी कूद ऊंची कूद के खिलाड़ियों ने भाग लिया

प्रतियोगिता हमलापुर खेल परिसर में आयोजित हुई जिसमें भारी अवस्थाएं देखने को मिली 

रनिंग ट्रैक की लंबाई कम थी एवं उस पर बहुत सारे गड्ढे और पत्थर पड़े हुए थे जिसके कारण कई खिलाड़ी चोटिल होते रहे और दिन भर उनको शिकायतें कोच मैनेजर शिकायतें करते रहे लेकिन उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लेते हुए आखिरकार शाम को दोड़ के दोरान बैतूल की खिलाड़ी चोटिल हो गई उसके बाद खिलाड़ियों ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट को फोन करके खेल के व्यवस्थाओं की जानकारी दी जिस पर रवि द्वारा तुरंत ग्राउंड पर पहुंचकर बैतूल कलेक्टर अमर सिंह बेंस को शिकायत दर्ज कि खिलाड़ी चोटिल हो रहा है और इसके साथ साथ देर शाम तक खिलाड़ी ठंड में ग्राउंड मे ही खड़े थे जिम्मेदार अधिकारी ग्राउंड पर उपस्थित नहीं थे बालिका को चोट लगने पर जिम्मेदार अधिकारी कमल कहार काफी देर से ग्राउंड में नहीं थे कमल कहार के पास ही सारी व्यवस्थाएं थी इसलिए सभी होशंगाबाद, खंडवा,भोपाल, बुरहानपुर के खिलाड़ी और कोच मैनेजर उनका देर शाम तक हमलापुर ग्राउंड में ही इंतजार कर रहे थे ग्राउंड में लाइट तक की व्यवस्था नहीं की गई थी इन सब कारणों को लेकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट ने आयोजन में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है रवि लोट कुछ दिन पहले ही एसी ट्राईबल विभाग शिल्पा जैन से मिलकर हमलापुर क्रीड़ा परिसर के खेल मैदान की जानकारी दे चुके थे लेकिन उसके बाद भी टाईबल विभाग द्वारा खेल मैदान में कोई व्यवस्था नही की गई

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!