जनजाति समुदाय ने भरी हुंकार,निकाली महारैली,10 फरवरी को भोपाल में करेंगे प्रदर्शन
घोड़ाडोंगरी। जनजाति समुदाय द्वारा घोड़ाडोंगरी के सतपुड़ा मैदान पर आज विशाल जनसभा का आयोजन किया गया इस जनसभा में क्षेत्र के गांव गांव से आए हुए जनजाति समुदाय के युवा महिलाएं पुरुष मौजूद थे जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत विकासखंड घोड़ाडोंगरी के बैनर तले यह जनसभा आयोजित की गई थी मंच से
उद्बोधन देने आए जनजाति सुरक्षा मंच के वक्ताओं ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है उनका सामाजिक बहिष्कार करें उनके घर में ना जाएं उन्हें अपने घर किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया समाज के भगत का कहना माने ऐसे लोग जो गांव में आकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते हैं उनके ऊपर निगाह रखें और उन्हें गांव से बाहर करें जनसभा मैं कहा गया कि 10 फरवरी को डीलिस्टिंग को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जनजाति समुदाय अपनी पारंपरिक वेशभूषा में यह प्रदर्शन करेगा जनसभा के बाद विशाल रैली नगर में प्रमुख चौक चौराहों से निकाली गई इस रैली का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया रैली नगर भ्रमण के बाद वापस सतपुड़ा मैदान पर पहुंची जहां पर जनजाति समुदाय के युवक-युवतियों ने आकर्षक डंडार नृत्य किया।