सावन के महा में शिव के आँगन में पौधारोपण संपन्न
घोड़ाडोंगरी। व्यापारी कल्याण संघ घोड़ाडोंगरी के सार्वजनिक आवाहन पर घोड़ाडोंगरी के मोक्षधाम मै जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है
इसी श्रंखला में आज सावन के पवित्र माह में पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ व नगर के जनप्रतिनिधि सहित आम जनता के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस के पूर्व व्यापारी कल्याण संघ द्वारा मोक्षधाम के सुंदरीकरण श्रंखला में बाबा भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की गई सौंदर्य करण के कार्य में पर्यावरण संरक्षण को महत्व देते हुए वृक्षारोपण के लिए कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पिछले कई दिनों से मोक्ष धाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था जिसके बाद आज वृक्षारोपण की तैयारी पूर्ण होने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से सभी नगर वासियों की सहभागिता से संपन्न करने का आह्वान किया गया जिसमें बड़ी संख्या में घोड़ाडोंगरी के सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारी संघ के समस्त व्यापारी बंधु व अन्य नागरिकों ने भी अपना योगदान दिया वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में मोक्ष धाम के चारों और ,व्यापारी कल्याण संघ द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम किया जिसमें लगभग 50 पौधों से अधिक पौधे रोपित किए गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी के व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया व्यापारी संघ अध्यक्ष ने बताया कि घोड़ाडोंगरी मुक्तिधाम पर सुंदरीकरण कार्य निरंतर किए जाएंगे साथ ही घोड़ाडोंगरी का मोक्ष धाम लोगों के लिए किस प्रकार सुविधाजनक हो सके इस पर भी व्यापारी कल्याण संघ कार्य कर रहा है मोक्ष धाम पर सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार
कार्य में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त भी किया साथ ही आगे भी सहयोग की अपील की पौधारोपण में उपस्थित सभी वरिष्ठ जन जनप्रतिनिधि और नगर वासियों का व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष द्वारा आभार प्रदर्शन भी किया