बैतूल जिले में दर्जनभर थाना प्रभारियों के ट्रांसफर

RAKESH SONI

बैतूल जिले में दर्जनभर थाना प्रभारियों के ट्रांसफर

बैतुल। बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आज देर शाम दर्जन भर थाना प्रभारियों के फेरबदल किया है बैतूल की कोतवाली थाना की टीआई अपाला सिंह को थाना प्रभारी रानीपुर बनाया गया है और गंज टीआई अनुराग प्रकाश को झल्लार थाने की कमान दी गई है,

थाना प्रभारी भैंसदेही सतीश अंधवान को थाना प्रभारी मोहदा का नया टीआई बनाया गया साथ ही बैतूल जिले सबसे चर्चित थाने कोतवाली के नए टीआई होंगे अजय सोनी और गंज की टीआई होंगे अलिभनसा मर्सकोले, बैतूल पुलिस में आज 23 दिसंबर को करीब दर्जनभर 12 टीआई के तबादले किए गए लगातार उठ रही कई महीनों से मांग थी कि गंज और कोतवाली क्षेत्र में बड़ा फेरबदल होने वाला है झल्लार टीआई भी विवादों में घिरे थे उसी के चलते आज एसपी सिमाला प्रसाद ने सूची जारी कर यह बड़ा फेरबदल किया है

पत्रकारों ने की थी शिकायत

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला मुख्यालय और जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंच कर गृह मंत्री और विशेष डीजीपी से मिला था। इन्होंने पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले के मामले में समुचित कार्यवाही न होने को लेकर शिकायत करते हुए कोतवाली और गंज थाना प्रभारी को बदले जाने की मांग की थी। इन तबादलों को इसी का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि एसपी द्वारा जारी आदेश में प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित किया जाना बताया गया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!