इंडक्शन कोर्स कर रहे प्रशिक्षु प्रधान आरक्षकों ने किया जिला जेल का भ्रमण

RAKESH SONI

इंडक्शन कोर्स कर रहे प्रशिक्षु प्रधान आरक्षकों ने किया जिला जेल का भ्रमण

बैतुल। पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिला इकाई बैतूल में संचालित किए जा रहे कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स का आज बाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में आज जिला जेल बैतूल का भ्रमण कराया गया , जिला जेल का उपरोक्त निरीक्षण शासकीय तौर पर रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल के अनुरोध पर कराया गया

जिला जेल में इंडक्शन कर रहे कुल 41 प्रधान आरक्षक एवं एएसआई सिकंदर शाह द्वारा जिला जेल का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान पुलिस रेगुलेशन एवं नियमावली को प्रधान आरक्षकओं को समझाया उप जेलर श्री योगेंद्र पवार द्वारा जेल की सभी बैरक , मुलाकात कक्ष , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, पाठशाला, जेल अस्पताल एवं जेल के अंदर संचालित आईटीआई का विस्तृत भ्रमण कराया गया ,भ्रमण के दौरान जेल को ऑपरेट करने वाली व्यवस्थाओं व से प्रधान आरक्षक प्रशिक्षु प्रधान आरक्षक परिचित हुए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!