700 बच्चो को दिया यातायत जगरूकता का प्रशिक्षण
प्रोजेक्टर में फिल्म दिखा कर किया प्रशिक्षित
बैतूल। लगातार हो रही वाहन दुर्घटना घटना के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज दिनांक 26/07/23 को आर डी पब्लिक स्कूल एवं लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 700 बच्चों को सीट बेल्ट,
हेलमेट लगाए जाने संबंधी निर्देश, यातायत के चिन्ह , स्कूल बस से उतरते उतरते चढ़ते समय रखने वाली सावधानियां, बस चलाते समय ड्राइवरों द्वारा रखने वाली सावधानियां , स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल , इलेक्ट्रॉनिक साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ,स्कूटी आदि चलाने संबंधी दिशा निर्देश , बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर होने वाले जुर्माने , विस्तृत पीपीटी एवं ओवर स्पीड चलने से किस प्रकार हादसे होते हैं, के वीडियो फोटो के माध्यम से समझाइश दी गई कितने प्रकार की सड़कें होती हैं अलग-अलग प्रकार की सड़कों पर किस स्पीड से आपको अपने वाहन को चलाना है एवं परिस्थिति वाली जगहों पर कितनी स्पीड पर चलें के बारे में विस्तृत रूप से फोटो वीडियो के माध्यम से समझाइश दी गई ।
महिला एवं बच्चों सम्बंधी हेल्प लाइन नंबर एवम वीडियो फोटो के माध्यम से समझाइश दी गई। इस प्रकार जागरूक किया गया ।
उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन एवं पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले एवं उनकी टीम उपस्थित रही।