व्यापारी संघ कालीमाई 77 वा ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास से।
सारणी। कालीमाई व्यापारी संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडा वंदन ध्वजारोहण किया गया जिसमें झंडा वंदन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारणी एसडीओपी श्री रोशन कुमार जैन, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे जी गणमान्य व्यापारी सुरेश खोसला जी श्रीमती सरोज बोरा सुरेश पंड्या जी अजी किराना के अजी सेठ कालीमाई व्यापारी श्री गरीबदास जी योगिता ज्वेलर्स के संचालक एवं सारणी सर्राफा संघ अध्यक्ष हीतेंद्र गोलू सोनी शारदा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक किशोर जी एवं व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोडे कोषाध्यक्ष प्रकाश शिवहरे सचिव देवेंद्र सोनी एवं सभी गण्मामन्य नागरिक द्वारा झंडा वंदन कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम समापन किया गया जिसमें 10वीं एवं 12वीं के व्यापारियों के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मेरिट लिस्ट आने पर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें सभी व्यापरीगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements