व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय अग्रवाल (पाथाखेड़ा) ने बड़े ही धूमधाम से व्यापारियो के बीच बनाया होली का त्यौहार

सारणी। भाजपा पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्तमान व्यापारी संघ अध्यक्ष (पाथाखेड़ा)
संजय अग्रवाल जी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली पर्व को धूमधाम से सभी व्यापरियो के बिच मनाया गया और सैकड़ो व्यापारियों और मित्र बंधुओ ने मिलकर बनाई होली
सभी ने भाईचारे का दिया संदेश और हमारे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई
इसी बीच भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सतीश बौरासी ने बताया कि हम सब एक हैं, और सभी लोग मिलकर एक साथ होली पर्व मनाते हैं ,और सब के यहां जाकर गुलाल और रंग लगाते हैं, इससे भाईचारा और प्रेम बढ़ता है एवं लोगों में प्रेम और उत्साह बना रहता है, सारे गीले शिकवे मिट जाते हैं इस पर्व में,
इस पर्व में उपस्थित रहे। सुनील अग्रवाल ,विकास रॉय, राकेश नामदेव, प्रदीप हलदार,सब्बू खान ,संतोष साहू, राजेश मोर्ले ,राकेश महोबे, विपुल महोबे, कुंवरलाल खातरकर, मुकेश गोहे ,डिंपी पाटणकर, राजू झरबडे, भिमराव साहू,शंकर सूर्यवंशी, इंद्रजीत,गोलू पवार , पीर्थी पवार, मनोज बनखेडे ,अरुण भारती, नील सिंह ठाकुर, दिनेश खतरकर, आदि मित्र उपास्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements