प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का भ्रमण कार्यक्रम

RAKESH SONI

प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का भ्रमण कार्यक्रम

बैतुल। जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार 12 मई को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मंत्री श्री परमार 11 मई को रात्रि 11 बजे बैतूल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 12 मई को प्रात: 9 बजे बैतूल में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात प्रात: 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरपालिका/नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। मंत्री श्री परमार प्रात: 11 बजे भारत-भारती में अमृत भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे इम्फाल (मणिपुर) में हिंसा के हालात के फलस्वरूप नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इम्फाल में अध्ययनरत बच्चों के परिजनों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे स्व सहायता समूह की आजीविका संवर्धन हेतु विशेष कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।

मंत्री श्री परमार दोपहर 2.30 बजे ग्राम हथनौरा ग्राम पंचायत बयावाड़ी में जनसेवा अभियान 2.0 के कैम्प में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे ग्राम छाता में सीएसआर मद में प्रदाय की गई विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम छाता से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!