Today’s Horoscope: कैसा रहेगा आज आपका दिन जानते हैं मंगलवार के राशिफल एवं पंचांग में
बालाजी पंचांग
मप्र। ज्योतिष केंद्र गांधीनगर मंदसौर मध्य प्रदेश ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा शास्त्री रोला वाले मंगल शांति कालसर्प योग पूजा पित्र शांति संगीतमय श्रिमद भागवत कथा महामृत्युंजय जप विवाह जन्मपत्रिका वैदिक पुजा पाठ के लिए संपर्क करे हर समस्या का समाधान पाए ज्योतिष वास्तु शास्त्र के द्वारा राशि के रत्न उपलब्ध है 🙏
*मंगलवार, १४ मई २०२४*
*सूर्योदय: ०५:४९*
*सूर्यास्त: १८:५९*
*चन्द्रोदय: ११:११*
*चन्द्रास्त: २४:५३*
*अयन उत्तरायण*
*ऋतु: 🍁 ग्रीष्म*
*शक सम्वत: १९४६ (क्रोधी)*
*विक्रम सम्वत: २०८१ (कालयुक्त) पिंगल*
*संवत्सर क्रोधी*
*संवत्सर (उत्तर) कालयुक्त*
*युगाब्द (कलि संवत्) ५१२६*
*मास वैशाख*
*पक्ष शुक्ल*
*तिथि सप्तमी (२८:१९ से अष्टमी)*
*नक्षत्र पुष्य (१३:०४ से आश्लेषा)*
*योग गण्ड (०७:२४ से वृद्धि)*
*प्रथम करण गर (१५:२९ तक)*
*द्वितीय करण वणिज (२८:१९ तक)*
*॥गोचर ग्रहा:॥*
=≈=======≈====
*सूर्य वृष*
*चंद्र कर्क*
*मंगल कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*बुध मेष (उदित, पूर्व, वक्री)*
*गुरु वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)*
*शुक्र मेष (अस्त, पूर्व, मार्गी)*
*शनि कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु मीन*
*केतु कन्या*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
≈==≈=≈======≈==≈=
*अभिजित मुहूर्त ११:५७ से १२:५०*
*राहुकाल १५:४१ से १७:२०*
*यमगण्ड ०९:०५ से १०:४४*
*दुर्मुहूर्त ०९:२६ से ०९:१९*
*अमृत काल ०६:१४ से ०७:५७*
*सर्वार्थसिद्धि योग १३:०५ से २९:२३*
*रवियोग ०५:२४ से १३:०५*
*विजय मुहूर्त १४:३० से १५:२५*
*गोधूलि मुहूर्त १९:०२ से १९:२२*
*सायाह्न सन्ध्या १९:०३ से २०:०५*
*निशिता मुहूर्त २३:५२ से २४:३४*
*राहुवास पश्चिम*
*होमाहुति बुध (१३:०५ से शुक्र)*
*दिशाशूल उत्तर*
*अग्निवास पृथ्वी*
*भद्रावास मृत्यु (२८:१९ से)*
*चन्द्रवास उत्तर*
*शिववास भोजन में (२८:१९ से श्मशान में)*
*चौघड़िया विचार*
==============
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – रोग २ – उद्वेग*
*३ – चर ४ – लाभ*
*५ – अमृत ६ – काल*
*७ – शुभ ८ – रोग*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – काल २ – लाभ*
*३ – उद्वेग ४ – शुभ*
*५ – अमृत ६ – चर*
*७ – रोग ८ – काल*
*नोट- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*शुभ यात्रा दिशा*
=======≈≈=====
*उत्तर-पश्चिम (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)*
*तिथि विशेष*
====≈==≈≈≈==
*गंगा सप्तमी (गंगोत्पत्ति), संक्रान्ति सूर्य वृष में १७:५४ से (पुण्यकाल दिन ११:३० से) आदि।*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
========================
*आज १३:०५ तक जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हो, डा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (हू, हे, हो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
===≈==========
*मेष – २७:५५ से ०५:२९*
*वृषभ – ०५:२९ से ०७:२४*
*मिथुन – ०७:२४ से ०९:३९*
*कर्क – ०९:३९ से १२:००*
*सिंह – १२:०० से १४:१९*
*कन्या – १४:१९ से १६:३७*
*तुला – १६:३७ से १८:५८*
*वृश्चिक – १८:५८ से २१:१७*
*धनु – २१:१७ से २३:२१*
*मकर – २३:२१ से २५:०२+*
*कुम्भ – २५:०२+ से २६:२८+*
*मीन – २६:२८+ से २७:५१+*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
===============
*मृत्यु पञ्चक – ०५:२४ से ०५:२९*
*अग्नि पञ्चक – ०५:२९ से ०७:२४*
*शुभ मुहूर्त – ०७:२४ से ०९:३९*
*रज पञ्चक – ०९:३९ से १२:००*
*शुभ मुहूर्त – १२:०० से १३:०५*
*चोर पञ्चक – १३:०५ से १४:१९*
*शुभ मुहूर्त – १४:१९ से १६:३७*
*रोग पञ्चक – १६:३७ से १८:५८*
*शुभ मुहूर्त – १८:५८ से २१:१७*
*मृत्यु पञ्चक – २१:१७ से २३:२१*
*अग्नि पञ्चक – २३:२१ से २५:०२+*
*शुभ मुहूर्त – २५:०२+ से २६:२८+*
*रज पञ्चक – २६:२८+ से २७:५१+*
*अग्नि पञ्चक – २७:५१+ से २८:१९+*
*शुभ मुहूर्त – २८:१९+ से २९:२३+*
*आज का सुविचार*
===============
*केवल थोड़े से कुकर्म बहुत से गुणों को दूषित करने में समर्थ होते है॥*
*आज का राशिफल*
================
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज आप अपने अभिमानी स्वभाव के कारण घर मे बैठे बिठाये झगड़ा मोल लेंगे इसके विपरीत कार्य अथवा सामाजिक क्षेत्र पर ऐश्वर्य वृद्धि होगी। घर से ज्यादा बाहर का वातावरण भायेगा। कार्य व्यवसाय में सोची योजनाए धीमी गति से चलेंगी आज जहां से लाभ की उम्मीद रहेगी वहां की जगह अन्य साधनों से अक्समात होगा। विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रचेंगे लेकिन कामयाब नही हो पाएंगे फिर भी मीठा बोलने वालों से सतर्क रहें। अधिकारी वर्ग से नोकझोंक होगी जिससे कागजी कार्य अधूरे रह सकते है। स्वास्थ्य मध्यान बाद नरम रहेगा भागदौड़ के कारण थकान बनेगी।*
*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आज के दिन आपका स्वभाव बात-बात पर गरम होगा। किसी से किया वादा पूर्ण ना करने पर अपमानित होना पड़ेगा। जल्दबाजी में कार्य करेंगे त्रुटि होने पर बाद में अफसोस होगा। आज धन संबंधित व्यवहार अधिक आवश्यकता पडने पर ही लिख कर ही करें भूल होने की संभावना हैं। धन लाभ को लेकर मध्यान तक चिंतित रहेंगे मध्यान बाद आवश्यकता अनुसार होने से राहत मिलेगी। घर का वातावरण भी आपके रूखे व्यवहार से अशान्त रहेगा। बड़े-बुजुर्गों की बात ना मानने पर कुछ ना कुछ हानि होगी। आज शांति बनाए रखने के लिये मौन रहना ही बेहतर रहेगा। सर-बदन दर्द रक्त चाप संबंधित परेशानी होगी।*
*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज के दिन आपके स्वभाव में आलस्य अधिक रहेगा। लापरवाहि में लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है सतर्क रहें। कार्य व्यवसाय में आज बीते कल की अपेक्षा तेजी रहेगी धन कमाने के मौके मिलते रहेंगे आवश्यकता अनुसार लाभ आसानी से हो जाएगा लेकिन लालच में ज्यादा कमाने की वृत्ति कुछ ना कुछ कमी ही करेगी। संतोषी वृति अपनाकर ही आज प्रत्येक कार्य निर्विघ्न सम्पन्न किया जा सकता है इसका विशेष ध्यान रखें। हर में मांगलिक कार्यक्रम होने से वातावरण शांत रहेगा। विपरीत लिंगीय आकर्षण भी कुछ अधिक रहेगा इसके कारण परिवार में गलतफहमी पनपने से खींच तान हो सकती है। सेहत बनी रहेगी।*
*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज के दिन आप अपनी बात मनवाने के लिये सामने वाले पर नाजायज दबाव बनाएंगे जिससे आपसी संबंध खराब होने का भय रहेगा फिर भी देर अबेर अपना काम बना ही लेंगे। नौकरी पेशा जातक अधिकारियों के ऊपर आवश्यकता से अधिक विश्वासः करेंगे जिसका परिणाम आज निराश ही करेगा। व्यवसायी वर्ग धन को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे उधारी के कारण कार्य क्षेत्र पर गरमा गरमी हो सकती है। आध्यात्मिक कार्यो में भी समय निकाल सम्मिलित होंगे लेकिन आज मन अन्यत्र ही भटकेगा। बाहर घूमने की योजना अंत समय मे निरस्त करनी पड़ेगी। सुख सुविधा मिलने पर भी मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे।*
*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज का दिन भी संघर्ष से भरा रहेगा। दिन के आरंभ में ही कोई दुखद घटना से मन बेचैन रहेगा। दिनचार्य आज अस्त-व्यस्त ही रहेगी। जिस कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे अनिर्णय की स्थिति रहने के कारण विलम्ब होगा हानि के डर से आज कोई जोखिम लेने से बचेंगे केवल यही निर्णय आज सही रहेगा अन्य में कुछ ना कुछ उलझन ही बनेगी। अकस्मात धन क्षय के योग बन रहे है नए कार्यो में धन ना लगाए पहले अधूरे कार्य पूर्ण करें अन्यथा निरस्त किये जा सकते है। पारिवारिक वातावरण में विवेक की कमी रहेगी छोटी-छोटी बात पर आपस में उलझेंगे। शारीरिक दृष्टिकोण से भी आज दिन प्रतिकूल रहेगा।*
*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आपके लिये आज का दिन आशा से कम लाभदायक लेकिन फिर भी संतोषजनक रहेगा। संतोषी प्रवृति रहने के कारण व्यर्थ की उलझनों से बचे रहेंगे। आज आपको आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा कार्य क्षेत्र अथवा घर मे कोई ना कोई आपके व्यवहार से असंतोष जतायेगा लेकिन आप जानकर भी अनजान बनेंगे। धार्मिक पूजा पाठ में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे परन्तु ध्यान एकाग्र नही रहने के कारण आध्यात्म लाभ नही मिल पायेगा। नौकरी वाले लोग आज कार्य भार कम रहने से शांति अनुभव करेंगे फिर भी अधिकारी वर्ग से आज कम ही बनेगी। बुजुर्गो का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलेगा।*
*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन भी आपके अनुकूल बना रहेगा लेकिन आज स्वभाव में थोड़ी तल्खी रहने से आपसी व्यवहारिकता में कमी आएगी। लोग आपसे अपेक्षाये लेकर आएंगे परन्तु निराश होना पड़ेगा। दैनिक कार्य के अतिरिक्त कार्य आने से कुछ समय के लिए असहजता बनेगी। व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण सामाजिक कार्यो में बेमन से भाग लेना पड़ेगा फिर भी सम्मान पाने के अधिकारी बनेंगे। काम-धंधे में सुधार आयेगा लेकिन रुके कार्य आज भी पूर्ण होने में संदेह रहेगा। नौकरी पेशाओ एवं महिलाओ का आस-पड़ोसियों से झगड़ा होने की संभावना है। परिवार में किसी से बीमार होने पर चिंता होगी धन खर्च के साथ अतिरिक्त भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। अपनी सेहत का भी ख्याल रखें।*
*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज आप धार्मिक कार्यो के लिये अपने नियत कार्यक्रम को रद्द करेंगे जिससे बाद में अधिकांश कार्य अस्त-व्यस्त होंगे। धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी लेकिन परोपकार के कार्य स्वार्थ पूर्ति के लिये ही करेंगे। दिन के आरम्भ में स्वास्थ्य संबंधित शिकायत रहेगी मध्यान तक धीरे धीरे सुधार आने लगेगा दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा। व्यवसाय में आज आश्वासनों से ही काम चलाना पड़ेगा। नए अनुबंध हाथ लगेंगे लेकिन आज इनपर कार्य आरम्भ नही कर पाएंगे। गृहस्थ में आज शांति स्थापित होगी फिर भी बुजुर्गो को संतुष्ट रखना नामुमकिन होगा। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेगा।*
*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
*आज का दिन भी प्रतिकूल रहेगा। शारीरिक रूप से असमर्थ रहने के कारण आवश्यक कार्यो में विलंब होगा स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मन मे नकारत्मक भाव आएंगे किसी की हित मे कही बाते भी उल्टी लगेंगी। कार्य व्यवसाय में आज किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वो भी समय पर नही मिलेगा। धन की आमद अनिश्चित रहेगी खर्च निकालने के लिये भी जोड़-तोड़ करना पड़ेगा। उधार के व्यवहार से बचे अन्यथा बाद में परेशानी होगी। पारिवारिक वातावरण में विरोधाभास लगा रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करेंगे। घर के बुजुर्ग वर्ग दुखी होंगे।*
*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज का दिन विजय दिलाने वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ी तेजी रहने के कारण किसी के मार्गदर्शन को भी अहम से जोड़ेंगे आज आप किसी अन्य के आधीन होकर काम करना पसंद नही करेंगे। मनमौजी व्यवहार अन्य लोगो के लिए परेशानी खड़ी करेगा लेकिन आपके लिये शांति दायक रहेगा। जिस कार्य को करेंगे उसमे ही विलम्ब होगा फिर भी अपनी सूझ बूझ से लाभ बना ही लेंगे। व्यवसायी वर्ग जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से लाभ कमाएंगे। नौकरी वाले लोग भी कार्य कुशलता के बल पर सम्मान के अधिकारी बनेंगे। परिवार का वातावरण आपसी समझ की कमी के कारण कुछ समय के लिये गरम होगा। पित्त, कफ से परेशानी होगी।*
*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज का दिन भी भाग-दौड़ में बीतेगा। दिन के आरम्भ से ही किसी कार्य को करने के लिए व्यस्त हो जाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज अधूरे कार्य पूर्ण करने की जल्दबाजी रहेगी फिर भी समय से पूर्ण नही हो पाएंगे। व्यवसायी वर्ग धन सम्बन्धीत व्यवहार के कारण चिंतित रहेंगे समय पर कार्य पूर्ण ना होने कारण खरी-खोटी सुन्नी पड़ेगी। मध्यान बाद का समय राहत वाला रहेगा। धन संबंधित समस्या किसी की सहायता से सुलझेंगी लेकिज आज आर्थिक कारणों से किसी से पुराना संबंध टूटने की संभावना है। परिवार के बीच आप ज्यादा शांत एवं सुरक्षित अनुभव करेंगे। पेट खराब होने पर अन्य व्याधियां बनेगी।*
*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज के दिन आप लापरवाहि ज्यादा करेंगे। छोटी-छोटी गलती भी आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती है इसका विशेष ध्यान रखना होगा। किसी भी कार्य को दिमाग की जगह दिल से करने के कारण सफलता में संशय रहेगा। धन संबंधित उलझने दिन के आरंभ से ही खड़ी होंगी जो कि संध्या तक यथावत बनी रहेगी संध्या के आस-पास कही से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे। आर्थिक मामलों को लेकर आज ज्यादा तामझाम में ना पढ़ें अन्यथा छोटे लाभ से भी वंचित रहना पडेगा। मित्र रिश्तेदारों के आगे भी धन संबंधित कार्यो को लेकर शर्मिंदा होना पड़ सकता है। उधार किसी से भी ना करे चुकाने में परेशानी आएगी। सेहत में छोटी मोटी व्याधी लगी रहेगी।