घरों, मंदिरों व आश्रमों में आज हर्षोल्लास से मनाया जावेगा तुलसी पूजन दिवस
(श्री योग वेदांत सेवा समिति ने शुरू किए आयोजन)
बैतूल। तुलसी जी की महिमा व लाभों से जन-जन को परिचित करवाने व युवाओं को नैतिक पतन और अवसाद से बचाकर भारतीय संस्कृति के सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा 25 दिसम्बर 2014 से तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत की गई थी।
उन्ही की सत्प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घरों, मंदिरों, आश्रमों, वृद्धाश्रमों व सार्वजनिक स्थलों में तुलसी पूजन दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाए जावेंगे। समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर बैतूल गंज में सैकड़ों साधकों श्रद्धालु भक्तों द्वारा हर्षोल्लास से तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। पंडित कमलेंद्र तिवारी द्वारा आयोजन के मुख्य अतिथि साधक राजीव रंजन झा के करकमलों से तुलसी जी का पूजन करवाया गया।
महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन करके तुलसी जी का तिलक, अक्षत, पुष्पवर्षा से पूजन करके तुलसी नामाष्टक का पाठ, आरती व परिक्रमा की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राजीव झा ने तुलसी महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी का आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही आयुर्वेद के अनुसार यह यादशक्ति, उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए भी अत्यंत गुणकारी औषधि है।
समिति संरक्षक राजेश मदान ने कहा कि भारतीय संस्कृति के पर्व तुलसी पूजन की महिमा से परिचित होकर अब 25 दिसम्बर को घर-घर तुलसी पूजन दिवस मनाया जाने लगा है जिससे यह अभियान विश्व व्यापी हो गया है। कार्यक्रम के बाद सभी ने एक दूसरे को तुलसी पूजन दिवस की बधाई दी, श्री मदान ने बताया कि ट्वीटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया में भी तुलसी पूजन दिवस ट्रेंड कर रहा है। उन्होंने सभी से अपने अपने घरों, मंदिरों आदि में तुलसी पूजन दिवस मनाने का आग्रह किया है।आयोजित कार्यक्रम में समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ साधक राजीव झा, इंद्रदेव कवड़कर, बलवंत राय मदान, मोहन मदान, शोभा चंदेल, संध्या सोनी, रूपा विश्वकर्मा, अमिता परमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए।