आज होगा तृतीय वार्षिक महोत्सव 17 तारीख वाले केसला में
केसला। 17/12/2022 दिन शनिवार को प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से श्री श्याम सहारा परिवार 17 तारीख वाले केसला द्वारा वार्षिक महोत्सव बनाया जा रहा है। यह 17/12/2019 को बाबा श्याम का अरदास कीर्तन चालू हुआ था, जो आज भी हर महीने की 17 तारीख को बाबा श्याम का अरदास कीर्तन होता है। जैसे ही वर्ष पूर्ण होता है वार्षिक महोत्सव के रूप में बाबा श्याम की निशान यात्रा पूरे गांव में बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है। रात्रि में बाबा श्याम का अरदास कीर्तन किया जाता है। भक्तों की अरदास मुरादे पूरी होती, कलाकारों को मंच मिलता है इस मंच से कई कलाकारों ने अपनी शुरुआत की है, बाबा श्याम के आशीर्वाद से बहुत बड़े-बड़े मंच प्राप्त हुए हैं।
आज 17/12/2022 दिन शनिवार को दोपहर 11:00 बजे से निशान यात्रा, शाम 4:00 बजे से विशाल भंडारा, रात्रि 8:00 बजे से अरदास कीर्तन,स्थान :- आजाद मोहल्ला केसला निवेदक :- श्री श्याम परिवार 17 तारीख वाले केसला
आयोजक:- करने वाला श्याम कराने वाला श्याम।