आज आमला के ग्राम पंचायत उमरिया के लोगों ने मुलताई एसडीओपी फूल माला पहनाकर शुक्रिया अदा किया।

RAKESH SONI

आज आमला के ग्राम पंचायत उमरिया के लोगों ने मुलताई एसडीओपी फूल माला पहनाकर शुक्रिया अदा किया।

आमला। अनाज व्यापारी बनकर ग्राम उमरिया क्षेत्र के किसानों से धोखाधड़ीपूर्वक अधिक रेट पर मक्का खरीदकर बिना भुगतान किये भागने वाले दो शातिर अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर जिला दमोह के ग्राम हटा से किया गया गिरफ्तार करने पर आज दिनाँक 09/02/2023 को पुलिस थाना आमला परिसर में उपस्थित होकर ग्राम उमरिया एवं सेमरिया खुर्द के किसानों के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिमला प्रसाद बैतूल एवंम स्टाफ का आभार व्यक्त कर पुलिस ने ऐसी सफलता हासिल की जो रेत में से तेल निकालने के जैसे काम किया आमला टी आई ने अपने स्टॉप को निर्देश दिए और किसी भी हाल में मुलजिम पकड़ जाना ही चाहिए मुलजिम इतना शातिर था कि सीम बार-बार दुसरो के नाम से बदल लेता था आखिर ए मुलजिम कितना भी शातिर हो लेकिन अपनी पहचान छोड़ते हुए आगे चला जाता है पुलिस ने भी अपने दम खम से मुलजिम तक पहुंची गए ग्राम पंचायत उमरिया के लोगों ने भी फूल माला पहनाकर शुक्रिया किया और सफलता मिले पर बधाईयाँ दी गई है ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!