बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने । पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया गया अभियान। 

RAKESH SONI

बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने। 

पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया गया अभियान। 

 बैतूल। पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन में उप.पुलिस अधीक्षक श्रीमती पल्लवी गौर, महिला सुरक्षा शाखा बैतूल एवं थाना पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में विकसित एवं सुरक्षित समाज के निर्माण महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता एवं महिलाओ / बालिकाओं को सुरक्षित वातारण प्रदान करने एवं बालको/पुरूषों को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने व संवेदनशील बनाये जाने हेतु 08 दिवसीय विशेष अभियान दिनांक 12.06.2023 से दिनांक 19.06.2023 तक विशेषकर पुरूषो / बालको को जागरूक करने हेतु अभियान “अभिमन्यु” शुभंकर संचालित किया जा रहा है। अभिमन्यु अभियान का मुख्य उददेश्य समाज के पुरूषो/बालको को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक व महिलाओ / बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है lउपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित शपथ (“मैं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं ” अभिमन्यू ” समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढिवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा,लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूँगा) भी दिलायी गयी। हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार किया गया। उक्त अभियान जिले में 08 दिन अलग-अलग थानों में संचालित कि जावेगा जिनमें थाना मुलताई, आमला कोतवाली गंज चिचोली शाहपुर, सारनी भैंसदेही, में संचालित किया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज भैसदेही थाना में चलाया गया। 

उपरोक्त अभियान के प्रचार प्रसार के दौरान उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान थाना भेजते ही एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!