जन जागरण के माध्यम से पुलिस कर रही ग्रामीणों को जागरूक।

RAKESH SONI

जन जागरण के माध्यम से पुलिस कर रही ग्रामीणों को जागरूक।

बैतूल बाजार:- पुलिस व्दारा आसपास (जनजागरण) अभियान के तहत् आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जय गुरूदेव सत्संग कार्यक्रम में प्रआर सुरेन्द्र मानकर ने लोगो को बताया जशा के रास्ते हम भारतीयों के लिए सुरक्षित नहीं है नशा किसी भी सभ्य समाज की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है, मानसिक हास एवं शारीरिक पतन में नशा की अहम भूमिका होती है। इस लिए नशा मुक्की को समर्थन दान में नहीं वरदान में दीजिये। किसी भी समस्या से तनाव में आने पर अपनी बाते औसे से शेयर करके समाधान निकला चाहिये । साईबर क्राईम से बचने के लिए अपने गोपनीय कोर्ड (OTP) किसी को भी शेयर न करे मोबाईल का उपयोग उचित कार्य के लिए करे, दुरुपयोग के लिए सुरक्षित यात्रा के लिए गाड़ी सावधानी से चलाये ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और नशा में वाहन न चलाये। पुलिस विभाग द्वारा कामिक्स बुक (साईबर क्राईम संबंधित) लोगो को पढ़ने समझने और साईबर क्राईंग से बचने के लिए प्रदान की गई है। किसी भी मानसिक तनाव को कम करने के लिए आसपास शाखा के निःशुल्क हेल्पलाइन मोबाईल नम्बर 7587627160, 7587627161, 7587627162 पर समस्या के समाधान के लिए काल कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!