साध्वी रेखा व सुशीला बहन के सत्संग में हजारों लोग हुए शामिल।
श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा आयोजित हुआ।
बैतूल। जन्माष्टमी के पर्व पर एक दिवसीय गीता भागवत सत्संग रविवार रामकृष्ण बगिया गंज बैतूल में संपन्न हुआ। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिला अध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी सुशीला व साध्वी रेखा बहन व्यासपीठ पर विराजमान थी जिनके मुखारविंद से साधकों व धर्मप्रेमी जनता को गीता भागवत सत्संग का लाभ मिला। आयोजन में जिले के साधकों व धर्म प्रेमी जनता के अलावा आस-पास के जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सत्संग के बाद विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ।
आयोजन में एडिशनल कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल, लखमीचंद आहूजा सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक भी शामिल हुए। श्री मदान ने बताया कि रविवार सुबह साध्वी रेखा बहन व सुशीला बहन बैतूल पहुँची जिनका साधकों द्वारा बालाजीपुरम मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के जिला अध्यक्ष राजेश मदान के साथ डॉ राजकुमार मालवीय, सुरेंद्र कुंभारे, अजय देवकते, अनूप मालवीय, शैलेन्द्र रघुवंशी, मोहन मदान, परसराम मर्सकोले, प्रभाशंकर वर्मा, आरआर अनेराव, मनोहर प्रजापति, टीसी पाल, राकेश पठारे, एलबी गायकवाड़, इंद्रदेव कवडक़र, सतीश पाल, अलकेश सूर्यवंशी, श्रीमती रेशम सोने, सुनीता अनेराव,रूपा विश्वकर्मा, किशोरी झरबड़ेे, विवेक मालवीय, बंटी मालवीय आदि का सहयोग सराहनीय रहा। समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में मासिक पत्रिका ऋषि प्रसाद की सेवा का संकल्प लेने वाले 50 सेवाधारियों ने साध्वी रेखा बहन के करकमलों से रसीद बुक व प्रसाद प्राप्त किया।