भारत के भाग्योदय का चुनाव है : दुर्गादास उइके नामांकन रैली की तैयारीयो के निमित सांसद एव भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके लोकसभा संयोजक अलकेश आर्य  विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ली बैठक , कार्यकर्ताओ में भरा जोश

RAKESH SONI

भारत के भाग्योदय का चुनाव है : दुर्गादास उइके

नामांकन रैली की तैयारीयो के निमित सांसद एव भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके लोकसभा संयोजक अलकेश आर्य 

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ली बैठक , कार्यकर्ताओ में भरा जोश

आमला। नामांकन रैली भाजपा स्थापना दिवस एवम प्रचार प्रसार अभियान के निमित सांसद एव भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके लोकसभा संयोजक अलकेश आर्य , आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर की उपस्थिति व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख की अध्यक्षता में भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई ।

 

भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद एव भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके ने कहा की पूरे विश्व की नजर भारत के आम चुनावो पर है , यह भारत के भाग्योदय का चुनाव है । पिछले दस सालो में भाजपा नीत केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित गरीब कल्याण केंद्रित योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतःकरण से निकली योजनाएं है,जो भारत के सामान्य नागरिक की बुनियादी जरूरतो एवम आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए ,भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करने की यात्रा है । भाजपा के लिए सत्ता भोग का नही अपितु राष्ट्र निर्माण एवम जन कल्याण का माध्यम है भाजपा का एकमात्र लक्ष्य भारत माता के परम वैभव को पुनः स्थापित करना है । हम सभी को आगामी दिनों में घर घर जाकर मतदाता बंधुओ से जनसंपक कर , 2047 तक भारत को विश्व की शीर्ष अर्थ व्यवस्था बनकर विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को सिद्ध करने के लिए मत रूपी आशिर्वाद प्रदान करने का आग्रह करना है ।

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों व योजनाओ के बल पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की एतिहासिक एवम भव्य जीत होंगी। हम सभी को भाजपा नीत केन्द्र एव राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ, विश्वव्यापी उपलब्धियों को प्रभावी रूप मतदाताओं तक पहुंचना होंगा । आगामी दिनों में समर्पित व संकल्पित कार्यकर्ता की स्थापित भूमिका में पार्टी के द्वारा तय दायित्व का पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करते हुए अपने बूथ पर रिकॉर्ड मतों से विजय सुनिश्चित करना है ।

लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता शुभंकर है भाजपा आमला के प्रत्येक कार्यकर्ता का परिश्रम एवम समर्थ सर्व विदित है जिसने क्षेत्र में भाजपा को सदैव विजय किया है। चुनाव में समय कम है और क्षेत्र बहुत बड़ा है हम सभी को सांसद प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके के प्रतिनिधी के रूप में मतदाता बंधुओ तक पहुंच कर भाजपा के पक्ष में मतदान का आवाहन करना है । इस अवसर अलकेश आर्य ने आगामी दिवस में पार्टी द्वारा अपेक्षीक महत्त्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी एवम कहा की सभी बूथ 370 मतों की वृद्धि के साथ जीतना है।
विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े ने भाजपा स्थापना दिवस पर करणीय कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की बूथ एवम पन्ना समिति को सक्रिय कर हमे अपना पूरा ध्यान बूथ पर केंद्रित रखना है ।

आमला आगमन पर कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

भाजपा के सांसद प्रत्याक्षी घोषित होने के बाद प्रथम नगर मंडल आमला आगमन पर कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने सांसद दुर्गादास उइके का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया
एवम दूसरी बार प्रचंड मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया ।

उपनगरी बोडखी में किया जनसंपर्क

आमला क्षेत्र में प्रवास के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में सांसद एवम भाजपा प्रत्याक्षी दुर्गादास उइके ने भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ उपनगरी बोडखी में व्यापारी गण एवम मतदाता बंधुओ से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा
ओम प्रकाश मालवीय, चिरोजी पटेल अशोक नागले ओमवती विश्वकर्मा मोहमद सफी खान गुणवंत सिंह चड्डा धन श्याम मालवीय प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मातृ शक्ति उपस्थित रही ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!