थाना सारणी क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा,दुपहिया वाहन लेकर हुए नौ दो ग्यारह।

RAKESH SONI

थाना सारणी क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा,दुपहिया वाहन लेकर हुए नौ दो ग्यारह।

सारनी।।थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर कालोनी के वेकोलि आवास क्रमांक,759,और 2280 सहित वर्षा फोटो स्टुडियो मे 22 मई की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखो के सामान के साथ दुपहिया वाहन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।मकान मालिकों ने बताया की जरूरी काम से बहार गये थे और जब 24 मई को जब वापस लोटे तो देखा की ताला टुटा हुआ है घर का सामान अस्त-व्यस्त पूरे घर मे बिखरा पडा हुआ जिसे देखकर तत्काल स्थानीय पुलिस प्रबंधन की दी जहाँ पुलिस ने घटना स्थल पर पहूचकर छानबीन शुरू कर दी है। 

सारनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही रात मे तीन घरों मे अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।गौरतलब है की इस बार काफी दिनों के बाद चोरों फिर से ताला तोडने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दि है।पुलिस अधिक्षक की लगातार मानिटरिंग के बाद क्षेत्र मे चोरी सहित अवैध कारोबारीयों पर अंकुश जरूर लगा हुआ था।लेकिन बिते 22 मई की रात अज्ञात चोरो द्वारा कोयलांचल क्षेत्र के शोभापुर कालोनी के वेकोलि आवास मे चोरों ने धावा बोलकर आवास क्रमांक 759 मे राजेश हारोडे के घर ताला तोडा लेकिन किमती समान नही मिला,लेकिन तालो की चाबियां मिल गई।श्री हारोडे ने बताया इन तालों की चाबी मे घर के आगन मे खडी दुपहिया वाहन क्रमांक एमपी 48 एमएच 5513 की चाबी मिल गयी और वाहन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।
दुल्हा दुल्हन के यादगार पलों पर भी चोरो ने किया हाथ साफ।
शोभापुर कालोनी के शक्ति नगर मे स्थित फोटो स्टुडियो पर भी चोरो ने हाथ साफ कर दिया बताया जा रहा है की वर्षा फोटो स्टुडियो के संचालक लोगो के शादि विवाह के आर्डर लेते आ रहे है।जिसके कारण इन दिनों चल रही वैवाहिक समारोह मे दुल्हा-दुल्हन सहित कई सामाजिक कार्यकर्मों की शूंटिग वाले कैमरे सहित कार्यक्रमो को संग्रहित करने वाली हार्ड डिस्क पर भी चोरो हाथ साफ कर दिया।वहीं वेकोलि आवास क्रमांक 2280 मे भी चोरो ने सोने के गहने सहित घरेलू बर्तन लेकर फरार हो गए।मकान मालिक नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया की घर मे ताला लगाकर जरूरी कार्य से भोपाल गए थे,वापस आने पर देखा मकान का ताला टूटा हुआ है।जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रबधंन को दी।पुलिस ने भी मौके पर पहूचकर छानबीन चालू कर दी है।मकान मालिक का कहना है की चोरो द्वारा सोने के कान के झूमके,मंगलसूत्र, ताँबे की गूंडी,और बच्चों द्वारा एक एक रूपया संग्रहित करने वाली गूल्लक पर हाथ साफ किया साथ ही पूरे घर का सामान इधर उधर फेक दिया।वही पाथाखेडा चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया की मामलों की जाँच की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!