एक शिक्षक ऐसा भी जो कोरोना के बाद छात्रों के हाल चाल जानने साइकल से कर रहा सेकडों किलो मीटर की यात्रा।

बैतुल / छिंदवाड़ा:- भारत भारती आवासीय विद्यालय बेतूल के खेल शिक्षक नितेश सिंह राजपूत 300 किलोमीटर साइकिल यात्रा के द्वारा बैतूल से छिंदवाड़ा की यात्रा पर है उनका मुख्य उद्देश अपने विद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्रों से मिलना और उन छात्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करना। विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण छात्रों व शिक्षकों का प्रत्यक्ष संपर्क नहीं हो पाया और छात्र और शिक्षकों के बीच दूरियां बढ़ती गई इस दूरी को दूर करने और छात्रों की आगामी योजना जानने के लिए नितेश सिंह राजपूत ने पहले मुलताई,दुनावा और छिंदवाड़ा जिले के छात्रों से संपर्क किया इससे पूर्व भी नितेश राजपूत द्वारा सलकनपुर,भोपाल,अमरावती इंदौर व नागपुर की यात्रा विभिन्न उद्देश्यों को लेकर की है ताकि समाज में जन जागरूकता आ सके।
छिंदवाड़ा आगमन पर तिरंगा परिवार नितेश जी राजपूत का डॉक्टर पवन नेमा,राजेंद्र पाठे ,हर्षित लोखंडे,अक्षय देशमुख एवम समस्त पूर्व छात्र ने भव्य स्वागत किया
एवं सभी लोगों में जनजागृक्त को लेकर चर्चा हुई।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements