समाज में पंच परमेश्वर की परंपरा रही है न्यायाधीश भी आवाम की सेवा के लिए है जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणेश कुमार प्राण।होग
आमला। अधिवक्ता संघ आमला के शपथ ग्रहण समारोह में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेतूल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे विशेष अतिथि के रूप में राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सीनियर वकील राधा कृष्ण गर्ग विधायक योगेश पंडाग्रे सीनियर वकील राजकुमार पांडे विवेक चौधरी अधिवक्ता संघ इटारसी के सचिव पारस जैन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल राज भलावी सहित जिले के न्यायाधीश गण मौजूद थे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में पंच परमेश्वर की परंपरा आदि काल से चली आ रही है पहले भी पंच बैठकर न्याय करते थे और उनके न्याय को सभी मानते थे हमारा अतीत गौरवशाली रहा है
हमारी संस्कृति में पाप और पुण्य के बीच एक खाई है इस खाई को हमें पटना होगा जिन्होंने अपराध किया है उन्हें कठोर से कठोर सजा देनी होगी वकील की यह जिम्मेदारी है कि वह तैयारी करके आएं न्यायालय में न्यायाधीश को विधि एवं ज्ञान से न्याय करने में सहयोग करें हम पर भी आरोप लगता है कि हम तारीख पे तारीख देते हैं हम विलंब से न्याय करते हैं तो अधिवक्ताओं को भी यह देखना होगा कि तारीख हम नहीं देते अधिवक्ता तारीख लेते हैं मैं जब न्यायालय में अधिवक्ताओं को प्रति परीक्षण करते हुए देखता हूं तो जो मुझे कुछ कमी दिखाई देती है तो मुझे ऐसा लगता है सीनियर वकीलो ने अपने जूनियर वकीलों को कानून का ज्ञान कार्यशाला के माध्यम से या ट्रेनिग के माध्यम से देते रहना चाहिए उन्होंने फिल्म कलाकार सनी देओल की फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा की तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख में कमी न्यायपालिका की दिखाई जाती है लेकिन वास्तव में न्यायपालिका हमेशा कार्य करने को तत्पर रहती है हम अधिवक्ताओं के हितेषी हैं हम उनकी आंख में आंसू देखना नहीं चाहते लेकिन समय काल परिस्थिति के अनुसार कठोर भी होना पड़ता है और कार्य भी करना पड़ता है अंतिम उद्देश्य लोगों को न्याय दिलाना है लोगों को न्याय मिले यही हमारी अपेक्षा है जब न्याय प्राप्ति के लिए पक्ष कार धूप में बैठता है पक्षकार के बैठने की संसाधन नहीं है तो फिर हमारे बैठने की क्या मतलब विधायक जी आवाम की सेवा कीजिए आप अपने तरीके से कीजिए हम अपने तरीके से करेंगे हैं आवाम की सेवा करना हम सभी की जिम्मेदारी है उन्होंने विधायक के द्वारा संविधान और न्यायपालिका एवं कार्यपालिका के कार्यों की शक्ति और जब न्यायपालिका के महत्व को इंगित किया श्री प्राण ने कहा हम न्यायधीशगण आपके लिए हमेशा कार्य करने को तत्पर है न्यायाधीश अतुल राज भालवी भी ने स्वागत भाषण देकर जिले के समस्त न्यायाधीशों को एवं अधिवक्ताओं को इस कार्यक्रम में पहुंचने पर बधाइयां दी राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा वकील समाज के महत्वपूर्ण आवाम के साथ-साथ कार्यपालिका न्यायपालिका व्यवस्थापिका के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करते हैं तहसील एवं जिला स्तर पर वकीलों को काम करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव सह सचिव उपाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को बधाइयां दी और अधिवक्ता परिषद की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया विधायक ने शीघ्र ही आमला मैं एसडीएम की व्यवस्था उप पंजीयक की व्यवस्था एवं पक्षकारों के बैठने के लिए ₹500000 विधायक निधि से देने की घोषणा की आमला विधायक ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से चर्चा का ऐसा लगता है कि हमारे देश में न्यायपालिका में ऐसे भी विद्वान न्यायाधीश हैं जो आवाम की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है सीनियर वकील राधा कृष्ण गर्ग ने कहा कि मुझे 60 वर्ष हो गए ही वकालत करते मैं आज भी पढ़ाई करता हूं वकीलों को चाहिए कि वह पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें वकील न्यायाधीश को कानून बताता है यदि बार ज्ञान से परिपूर्ण है तो न्याय देने में न्यायाधीश को बहुत सहायता मिलती है विजय चौधरी ने 93 वर्ष के युवा वकील राधकृष्ण गर्ग को जिले का भीष्म पितामह कहकर संबोधित किया कार्यक्रम को वकील राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आमला लिंक जिला न्यायालय को 30 दिन के लिए स्थाई रूप में स्थापित किया जाए रिकॉर्ड रूम की व्यवस्था की जाए वकीलों के बैठने के लिए अधिवक्ता कक्ष की समुचित व्यवस्था की जाए अध्यक्ष हिरामन नागपुरे सचिव दिनेश सोनी यशपाल सिंह ठाकुर हरिशंकर पाल कल्पेश माथन कर सहित अनेक वकीलों ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुकेश खंडेलवाल समाजसेवी,नीरज श्रीवास्तव सी एम ओ बैतूल के सीनियर वकील प्रशांत गर्ग, संजय शुक्ला , हिरामन सूर्यवंशी ,मोहम्मद शफी खान, किरण जयसवाल ,रानी शेख, सुरेंद्र कुमार खातरकर, शिवपाल उबनारे , नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, र्डाॅ बी पी चौरिया, मुकेश खंडेलवाल, मनोज विश्वकर्मा ,मनोज मालवे ,कुनबी समाज के अध्यक्ष हेमंत देशमुख, अनिल सोनी,पत्रकार दिलीप चौकीकर, संजय साहू ,हेमंत गुगनानी,सहित जिले के समस्त वकील एवं प्रबुद्ध नागरिक गण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन सतीश देशमुख, मधुकर महाजन, ने किया आभार प्रदर्शन रवि कुमार देशमुख, वकील ने किया कार्यक्रम एन एस ताहेड न्यायधीश के संयोजन में सम्पन्न हुआ एवं कार्यक्रम सम्पन्न करवाने में श्री ताहेड जी का विशेष सहयोग रहा।