युवाओं ने फिर किया नेक काम,मानसिक विक्षिप्त को नहलाया, खाना खिलाया
बैतूल। नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए पिछले कुछ दिनों से बैतूल शहर में हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा इंसानियत की मिसाल पेश की जा रही है। यूथ क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को एक बार फिर एक जरूरतमंद को सहायता पहुंचा कर साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।
दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति लावारिस अवस्था में पिछले कुछ वर्षों से इटारसी रोड गेंदा चौक क्षेत्र में घूम रहा था। वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा था। वह कौन है और कहां से आया है, यह पूछने पर उसने बताया कि वह असम निवासी जैनुल आबीदीन है। उसके कपड़े काफी मैले, फटे हुए थे और शरीर भी काफी गंदा हो रखा था। उसकी हालत देखकर सबसे पहले यूथ क्लब के सदस्यों ने एक नाई को बुलाकर कटिंग करवाई। फिर उसके हाथ- पैर के नाखून काटे और उसे नहलाया। फिर साफ-सुथरे कपड़े मंगवाकर उसे पहनाए । खाना खिलाने के बाद उसे वापस सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इस सेवा कार्य में हेल्प केयर यूथ क्लब की संचालक मुस्कान सोनी, चिंटू खान, साहिल शाह, विनीत शामिल रहे।