महिंदर मिसिर के गीतों के साथ हुआ दो दिवसीय समारोह का समापन लोक गायक सूर्य प्रकाश ने बांधा समा

RAKESH SONI

सखि हो प्रेम नगरिया मोरा छूटल जाए

महिंदर मिसिर के गीतों के साथ हुआ दो दिवसीय समारोह का समापन

लोक गायक सूर्य प्रकाश ने बांधा समा

सारनी। पुरबिया सम्राट महिंदर मिसिर के गीतों के साथ दो दिवसीय कजरी महोत्सव का मंगलवार की देर रात समापन हो गया। भोपाल के लोक गायक सूर्य प्रकाश ने महिंदर मिसिर द्वारा रचित एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम में शमां बांध दिया। सूर्यप्रकाश ने अपने गायन की शुरुआत शिव भजन-“सीताराम गाई भोला डमरू बजावेले” से की। इसके बाद उन्होंने “सखी हो प्रेम नगरिया छूटल जाए जियरा मोर घबराए” निर्गुण गीत सुनाए।

इंदौर की लोक गायिका आशी द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत गीत -अंगुली में डँसले बिया नगिनिया एवं आधी रतिया के कुहके कोयलिया को भी श्रोताओं ने खूब पसंद किया। पवन गिरी द्वारा प्रस्तुत गीत एक डोली चली एक अर्थी उठी सुनकर श्रोताओं की आंखे छलक उठी। कार्यक्रम देर रात तक चलते रहा। श्रोताओं ने गीत संगीत के साथ भोजपुरी व्यंजन लिट्टी चोखा का भी लुत्फ उठाया। कजरी महोत्सव एवं महिंदर मिसिर स्मृति समारोह का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष आशा मेन भारती भारती कोयला खदान मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी बसंत कुमार राय सारणी यूपी एसडीओपी जैन नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिह सिंह जाट भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह श्रमिक नेता ए एन सिह, प्रमोद सिह,भरत सिह , सुनील सरियाम,काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हरोडे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी डॉ बसन्त कुमार राय ने कहा कि लोक कलाओं पर आधारित ऐसे आयोजनों से ही हमारी संस्कृति समृद्ध होती है। भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने भोजपुरी साहित्य के अकादमी एवं मध्य प्रदेश शासन के पदाधिकारी एवं बैतूल हरदा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके एव सारणी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी का आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से दो दिवसीय कजरी बिरहा एवं महेंद्र मिसिर समारोह का सफल आयोजन उनके प्रयास से किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय समन्वयक कमलेश सिंह ने भोजपुरी साहित्य अकादमी,डब्लू सी एल,एमपीजीसीएल,नगरपालिका , सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के जीपी सिंह लक्ष्मण साहू प्रमोद सिंह अमित राय शिबू सिंह,मनोज ठाकूर,सुनील सिह,हरेन्द्र भारती,धमेन्द्र राय,शिवा गुप्ता,सुभाष चौरसिया,मिन्टू राय,हलचल गुप्ता,मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!