दो दिन चले वार्षिकोत्सव का हुआ समापन नन्हे बच्चे बने मोदी केजरीवाल स्वच्छता ट्रैफिक नियमों का पालन का दिया संदेश

RAKESH SONI

दो दिन चले वार्षिकोत्सव का हुआ समापन नन्हे बच्चे बने मोदी केजरीवाल स्वच्छता ट्रैफिक नियमों का पालन का दिया संदेश

घोड़ाडोंगरी। साईं सनराइज स्कूल घोड़ाडोंगरी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीता प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ गीतांजलि ने सरस्वती वंदना से किया स्वागत गीत नंदिनी एवं साथी ने प्रस्तुत किया फैंसी ड्रेस में निवेद्या सजल हर्षित सहित

अन्य बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी किरदार निभाया और लोगों को मोदी जी के बारे में जानकारी दें वही अरविंद केजरीवाल का भी बच्चों ने फैंसी ड्रेस में प्रस्तुति दी कार्यक्रम के तहत कविता ग्रुप डांस एकल डांस नाटक मध्यप्रदेश गीत चुटकुले की लगभग डेढ़ सौ प्रस्तुतियां प्रथम दिन दी गई दूसरे दिन भी बच्चों ने 144 प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया ट्रैफिक नियम क्या है और उनका पालन करने से क्या फायदा मिलता है उसके बारे में बताया गया झांसी की रानी के बारे में नव्या एवं साथियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी देश के महान शहीदों के जीवन चरित्र के बारे में बच्चों द्वारा नाटक गीत के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई देशभक्ति पूर्ण गानों पर आकर्षक डांस प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के दौरान लोगों को संचालक देवी प्रसाद जयसवाल ने संबोधित किया प्राचार्य निधि जयसवाल ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मंगला सोनारे संध्या पाराशर रूपाली मांझी सुनीता मालवीय ललिता उईके माला स्नेहा पांडे रेखा बारस्कर सोनम मांझी खुशबू वैष्णवी वर्मा ज्योति पाटले नाजिया नम्रता दीपिका पाटले सविता प्रेरणा चौहान का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!