सरस्वती विद्या मंदिर सारणी विद्यालय में चल रहे आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग का आज प्रति दिवस संपन्न हुआ।
सारणी। आचार्य अभ्यास वर्ग के तृतीय दिवस में सरस्वती विद्या मंदिर सारणी विद्यालय में चल रहे आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग का आज प्रति दिवस संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि
श्री दशरथ डांगे
नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कोषाध्यक्ष
सतपुड़ा शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष श्री लाल बाबू गिरीजी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ
श्री दांगी जी ने प्रशिक्षण ओं का महत्व समझाते हुए अनुशासन नैतिकता संस्कारों के प्रति भाव राष्ट्रहित के विषय में चर्चा की
एवं उन्होंने वर्तमान शिक्षा में क्रिया आधारित शिक्षा को महत्व दिया एवं
द्वितीय सत्र में वंदना व्यास अभ्यास एवं शारीरिक अभ्यास के पश्चात
समापन सत्र
में नगर के पत्रकार श्री राकेश जी सोनी का सानिध्य प्राप्त हुआ अपने विद्यालय में उपस्थित होकर वर्ग में चल रहे गतिविधियों का अवलोकन किया
विद्यालय की संकल्पना विषय पर चर्चा की इस प्रकार आज वर्ग के तृतीय दिवस का समापन हुआ सुश्री अंजलि पाल दीदी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सुश्री सरिता तिवारी दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।