सारनी डेम दरगाह पर चोरों का आतंक लोहे की ग्रिल निकाले सीट भी तोड़ी
आक्रोश देखा जा रहा है। शुक्रवार को दरगाह गए केसर अंसारी ने जब यह स्थिति देखी तो तत्काल थाना प्रभारी रत्नाकर हिगवे को सूचना दी और इस घटना को लेकर आक्रोश जताया जिसके बाद थाना से दलबल निरीक्षण करने पहुंचे एस आई रामेश्वर सिंह , कमल सिंह, सुभाष सिंह, विनोद ने दरगाह लोहा चोरी करने वाली जगह का निरीक्षण किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
पुलिस विभाग द्वारा रात्रि गश्त की भी बात कही है। दरगाह पर शक्ति सिंह, महमूद अंसारी, रमेश हरोडे, तौफीक आलम उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements