छात्रों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी, कलेक्टर ने दिया मार्गदर्शन
बैतूल। छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक व्यवस्था को समझना बहुत जरूरी है जिससे वह ब्युरोक्रेसी के साथ लोकतंत्र को करीब से समझ पाते हैं। जेएच कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को ‘जिलाधिकारी की प्रशासनिक व्यवस्था’ विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर उसकी प्रतिलिपि सौंपी। कॉलेज के छात्र मोहन मदान ने बताया कि कलेक्टर को राज्यपाल मांगू भाई पटेल के हाथों से टीबी के सब नेशनल सर्टिफिकेशन में सिल्वर मेडल से सम्मानित किए जाने पर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और जिलाधिकारी की प्रशासनिक व्यवस्था पर छात्रों द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट की प्रतिलिपि सौंपी। जिस पर उन्होंने छात्रों का उचित मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वें सिविल सेवा में मार्गदर्शन के लिए जेएच कॉलेज में शीघ्र कार्यशाला का आयोजन करवाएंगे। जिसके लिए छात्रों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्र मोहन मदान के साथ छात्र अर्जुन धाडसे, कंचना पांसे व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।