जिले में यहाँ होगा राजा भोज की मूर्ति का अनावरण। 

RAKESH SONI

जिले में यहाँ होगा राजा भोज की मूर्ति का अनावरण। 

मुलताई। क्षत्रिय पवांर समाज संगठन येनस शिव महापुराण कथा एवं राजा भोज मुर्ति अनावरण व रुद्राभिषेक ग्राम येनस में राजा भोज जयंति के उपलक्ष्य में शिव महापुराण रुद्राभिषेक पं . श्री दीपक दुबेजी मुलताई वाले के मुखार बिंद से एवं राजा भोज मुर्ति का अनावरण किया जा रहा है । इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी । राजा भोज हमारी संस्कृति एवं राष्ट्र के गौरव है । कलश यात्रा – दि . 14 जनवरी 2023 शनिवार को ● शिव महापुराण एवं रूद्राभिषेक दि . 14 जनवरी 2023 शनिवार से दि . * कथा वाचन प्रतिदिन दोप , 01 बजे से 4 बजे तक एवं क्र * राजा भोज मुर्ति अनावरण दि . 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को दोप . 01 बजे । पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी दि . 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को महाशिवपुराण कथा का रस पान कर पुण्य लाभ अर्जित करें ।

 कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि गणमाननीय श्री राजा पवारजी ( राज्यमंत्री दर्जा ) अध्यक्ष जिला पंचायत बैतूल, माननीय श्री दुर्गादासजी उइके सांसद बैतूल , माननीय श्री हेमंत खंडेलवालजी बैतूल , माननीय श्री योगेशजी पंडाग्रे विधायक आमला माननीय श्रीमती नान्हीबाई पिरथीलाल डहारेजी ( अध्यक्ष ) जनपद पंचायत मुलताई , मा . श्री राजू ( अनुराग पवार ) बैतूल मा . अशोकजी कड़वे ( पूर्व विधायक मुलताई ) आमंत्रित अतिथि श्रीमती कंचन महेंद्र कासलेकर जिला पंचायत सदस्य मुलताई , श्रीमती निलम पलास कड़वे सरपंच दुनावा , श्रीमती पूनम देवीराम ढोंडी सरपंच माथनी , श्रीमती कविता चंदू सरोदे सरपंच देवरी श्रीमती अनिता कड़वे सरपंच डहुआ , श्री पूष्पलता जितेंद्र डहारे सरपंच कामथ , श्रीमती पिंकी निलेश भादे सरपंच लेंदागोंदी , श्रीमती मीना भरत हजारे जनपद सदस्य करपा श्रीमती गीता प्रहलाद बुवाड़े ज.स. खैरवानी , श्रीमती नंदा दयाल पवार ज . स . माथनी , श्रीमती हेमलता अन्नालाल पवार ज . स . बा श्रीमती पदमा कैलाश देशमुख सरपंच जौलखेड़ा , श्री नितेश पवार सरपंच परसठानी , श्री विनोद डोंगरदिये सरपंच जाम , श्री धनराज परिहार टेमझिरा सरपंच , श्री मोहन पवार , सेमझिरा , श्री सुभाष देवासे सरपंच हेटी , श्री लोकेश पवार सरपंच भिलाई , श्री युवराज खवसे बरई , श्री राजु खपरिये सरपंच कपासिया , श्री राजकुमार पवार सरपंच कपासिया , श्री देवीराम कालभोर सरपंच खतेड़ाकला , श्री इंद्रजीत गोहिते , सरपंच परमंडल , श्री अंकित कालभोर सरपंच चिचंडा , श्री राजेश पवार जनपद सदस्य चिल्हाटी , श्री दिनेश कसारे ज.स.निरगुड़ , श्री हेमराज पवार सरपंच बरखेड़ , श्री दिलीप पाठेकर बरई ज.स.बरई , नितिन पवार ज.स.कपासिया , श्री सुनिल कासलेकर ज.स.सिपावा , श्री पंजाबराव पवांर मुलताई , श्री हरिशंकर पठाड़े मुलताई , श्री दिनेश कालभोर मुलताई , श्री राजु चोपड़े मुलताई , श्री मारोती पवार मुलताई , श्री आत्माराम कड़वे साईखेड़ा , श्री अजय हिंगवे मुलताई , श्री करण देशमुख मुलताई श्री भिवजी बोबड़े मुलताई , श्री गोविंदा पवार मुलताई , श्री जयराम कड़वे जाम एवं समस्त समाज प्रेमी बंधु – आयोजक – क्षत्रिय पवांर समाज संगठन येनस एवं समस्त ग्राबासी येनस

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!